{"_id":"68ac67c055194df03e01a15f","slug":"bihar-news-telangana-cm-revanth-reddy-will-join-rahul-gandhi-and-priyanka-gandhi-voter-adhikar-yatra-in-supaul-bihar-kosi-news-c-1-1-noi1372-3325818-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी की एंट्री, गरमाई बिहार की सियासत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी की एंट्री, गरमाई बिहार की सियासत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 11:17 AM IST
सार
सुपौल में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुईं। यात्रा के दौरान उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे। सभी नेताओं को एक SUV की छत पर बैठकर भीड़ का अभिवादन करते देखा गया।
एक दिन के ब्रेक के बाद यात्रा दोबारा शुरू
सोमवार को विराम के बाद मंगलवार को यात्रा दोबारा शुरू हुई। इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं और इसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही गठबंधन का साझा घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
NDA सरकार पर राहुल गांधी का हमला
पढ़ें: मुंगेर में नाबालिग फुआ-भतीजे की शादी पर बवाल, लड़की के माता-पिता की जमकर पिटाई; जानें
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (SIR) दरअसल “भाजपा को फायदा पहुंचाने और वोट चुराने की संस्थागत कोशिश” है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया और कहा कि वोटर अधिकार यात्रा इसी के विरोध में चलाई जा रही है।
16 दिनों की लंबी यात्रा
'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा 1,300 किमी की दूरी तय कर बिहार के कई जिलों से गुज़रेगी। अब तक यह यात्रा गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया जिलों से गुजर चुकी है। आगे यह मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना जिलों से होकर गुज़रेगी।
Trending Videos
एक दिन के ब्रेक के बाद यात्रा दोबारा शुरू
सोमवार को विराम के बाद मंगलवार को यात्रा दोबारा शुरू हुई। इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं और इसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही गठबंधन का साझा घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
NDA सरकार पर राहुल गांधी का हमला
पढ़ें: मुंगेर में नाबालिग फुआ-भतीजे की शादी पर बवाल, लड़की के माता-पिता की जमकर पिटाई; जानें
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (SIR) दरअसल “भाजपा को फायदा पहुंचाने और वोट चुराने की संस्थागत कोशिश” है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया और कहा कि वोटर अधिकार यात्रा इसी के विरोध में चलाई जा रही है।
16 दिनों की लंबी यात्रा
'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा 1,300 किमी की दूरी तय कर बिहार के कई जिलों से गुज़रेगी। अब तक यह यात्रा गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया जिलों से गुजर चुकी है। आगे यह मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना जिलों से होकर गुज़रेगी।