Bihar Election: '9वीं फेल बेटे को बना रहे CM, हमारे MA पास बच्चे मजदूरी करें?', पीके ने कसा लालू यादव पर तंज
Bihar Election 2025 News: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए पीके ने कहा कि लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के लाखों एमए और मैट्रिक पास नौजवान गुजरात-महाराष्ट्र में मजदूरी करने को मजबूर हैं।

विस्तार
जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर शनिवार को खगड़िया पहुंचे। अलौली प्रखंड के जलकौड़ा फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी चुनाव पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए पीके ने कहा कि लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के लाखों एमए और मैट्रिक पास नौजवान गुजरात-महाराष्ट्र में मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार वोट जात-पात और परिवारवाद के नाम पर नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर करें। प्रशांत किशोर बोले कि नेताओं के भाषण और चेहरे देखकर नहीं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट करना है।
पढ़ें: '400 क्यूसेक पानी क्यों छोड़ा जा रहा है', गंगा जल व सिंचाई योजनाओं पर बक्सर सांसद ने सरकार को घेरा
मंच से किए वादे
प्रशांत किशोर ने मंच से बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से हर बुजुर्ग को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई की सुविधा मिलेगी और फीस सरकार चुकाएगी। साथ ही, 50 लाख युवाओं को बिहार में ही दस से बारह हजार रुपये की नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। सभा में पीके ने दावा किया कि 2025 की यह बदहाली वाली छठ बिहार की अंतिम छठ होगी। इसके बाद बिहार के युवाओं को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हम 50 लाख युवाओं को बिहार में ही रोजगार देंगे।
उन्होंने कहा कि लोग 56 इंच वाले सीने पर वोट दे रहे हैं, लेकिन उनके बच्चों का सीना 15 इंच रह गया है। न शरीर पर ढंग का कपड़ा है, न पांव में चप्पल। सोचिए वोट किसे देना है अपने बच्चों को या नेताओं को? प्रशांत किशोर ने शिक्षा और रोजगार पर जोर देते हुए कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा, गरीब परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही, युवाओं को सम्मानजनक रोजगार और बुजुर्गों को पेंशन देने का वादा भी उन्होंने दोहराया।