Bihar News: राहुल-तेजस्वी के आगमन से पहले राजद में बड़ी दरार, जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव ने दिया इस्तीफा
संतोष यादव ने कहा कि वे 18 वर्ष की उम्र से राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार राजद का झंडा उठाए हुए थे, लेकिन अब पार्टी “पारिवारिक संगठन” बनकर रह गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पटना जाकर रणनीति बनाने और अपनी बात रखने की कोशिश की गई, लेकिन तेजस्वी यादव तक पहुंच नहीं हो सकी

विस्तार
वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का 21 और 22 अगस्त को मुंगेर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के बीच ही मुंगेर राजद में बड़ी टूट सामने आई है। जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा और राजद के प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने पद एवं पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे की पुष्टि खुद प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने की है। उन्होंने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी की जिम्मेदारी जमुई लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी अर्चना रविदास को सौंपी गई है, जबकि स्थानीय नेताओं की उपेक्षा की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि “मुंगेर में राजद अब कुछ व्यक्तियों तक सीमित हो गई है। पार्टी की कार्यशैली से हम लोग पूरी तरह ऊब चुके हैं।
पढ़ें: समस्तीपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति फरार; पुलिस जांच में जुटी
संतोष यादव ने कहा कि वे 18 वर्ष की उम्र से राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार राजद का झंडा उठाए हुए थे, लेकिन अब पार्टी “पारिवारिक संगठन” बनकर रह गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पटना जाकर रणनीति बनाने और अपनी बात रखने की कोशिश की गई, लेकिन तेजस्वी यादव तक पहुंच नहीं हो सकी, जिससे वे मर्माहत हुए। जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने हालांकि इस मामले पर मीडिया से कुछ भी कहने से परहेज किया है। वहीं, दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद मुंगेर की सियासत में हलचल मच गई है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है।