Bihar Crime: मुंगेर से हथियार लेकर आ रहे दो तस्कर खगड़िया में गिरफ्तार, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद
Bihar Crime News Today: गुप्त सूचना के आधार पर मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढाला एनएच-31 पर घेराबंदी की गई थी। इस दौरान संदिग्ध हालात में दोनों को रोका गया और तलाशी में हथियार बरामद हुए।

विस्तार
खगड़िया जिले की मानसी थाना पुलिस और डीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, छह मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार तस्कर मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान राहुल कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढाला एनएच-31 पर घेराबंदी की गई थी। इस दौरान संदिग्ध हालात में दोनों को रोका गया और तलाशी में हथियार बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में मानसी थाना कांड संख्या 219/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
इस अभियान में मानसी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, हवलदार मनोज कुमार विद्यार्थी, सिपाही संतोष कुमार और डीआईयू खगड़िया की टीम शामिल रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी सह सदर डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन और साइबर थाना अध्यक्ष निशांत गौरव भी मौजूद थे।
नौकरी का झांसा देकर बैंक खाता और सिम खुलवाता था ठग, साइबर थाना खगड़िया की कार्रवाई
साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया पुलिस ने एक शातिर ठग को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशिष राज उर्फ राजा के रूप में हुई है। वह लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके नाम पर बैंक खाता और सिम कार्ड खुलवाता था और बाद में उन्हीं का इस्तेमाल साइबर ठगी में करता था।
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी राजा और उसका साथी दीपक कुमार धर्मपुर बन्नी निवासी संतोष कुमार को भी इसी तरीके से फंसा चुके थे। संतोष के नाम पर खाता और सिम खुलवाने के बाद एटीएम, चेकबुक और सिम अपने पास रख लिए। मामला तब उजागर हुआ जब संतोष को साइबर थाना से नोटिस मिला।
पढ़ें: जयनगर से लेकर अहमदाबाद तक 09 जोड़ी ट्रेनों के रूट बढ़े, यात्रियों को बड़ी सौगात; जानें
शिकायत दर्ज होने के बाद डीएसपी निशांत गौरव के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी राजा को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को 12 एटीएम कार्ड, 1 बैंक चेकबुक, 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी, मोबाइल फोन, टैब, 9 सिम कार्ड, विजिटिंग कार्ड और 13,575 रुपये नकद बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि फरार आरोपी दीपक कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले से ही साइबर थाना खगड़िया के एक अन्य मामले में वांछित है। पुलिस अब जब्त एटीएम और खातों की जांच कर रही है ताकि पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम का पता चल सके।
इस अभियान में डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष निशांत गौरव, निरीक्षक समरेन्द्र कुमार, निरीक्षक मिथिलेश कुमार, उप-निरीक्षक चंद्रकांत कुमार, राजू कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी सह सदर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और गोगरी डीएसपी रमेश कुमार भी मौजूद रहे।