{"_id":"68c025017259b1bb4907205a","slug":"bihar-news-disputes-will-be-settled-through-mutual-reconciliation-national-lok-adalat-to-be-held-in-khagaria-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: आपसी सुलह से विवादों का होगा निपटारा, 13 सितंबर को खगड़िया में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: आपसी सुलह से विवादों का होगा निपटारा, 13 सितंबर को खगड़िया में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 09 Sep 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Hindi News Today: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर लोक अदालत में अपने विवादों को सुलह के माध्यम से तुरंत निपटाएं।

प्रचार रथों को मिली हरी झंडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आपसी विवादों को प्रेम और सौहार्द से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को सिविल कोर्ट, खगड़िया और अनुमंडलीय सिविल कोर्ट, गोगरी में किया जाएगा। इस आयोजन में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया द्वारा प्रचार-प्रसार अभियान शुरू किया गया है।

Trending Videos
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार यह पहल की जा रही है। मंगलवार को प्राधिकार के परिसर से प्रचार वाहनों के एक काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को लोक अदालत के फायदों के बारे में जागरूक करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंकों ने दिया सहयोग, प्रचार रथों को मिली हरी झंडी
इस जागरूकता अभियान के लिए जिले के विभिन्न बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने प्रचार वाहन उपलब्ध कराए हैं। इन वाहनों को माननीय प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय कुमार-2, प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार और परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, मनोज कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता संघ के सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता और विभिन्न बैंकों के समन्वयक भी उपस्थित थे।
पढे़ं: गया जी जंक्शन पर नवादा जिले के पांच अपराधी गिरफ्तार, आठ मोबाइल, चेन कटर, चाकू और ब्लेड बरामद
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर लोक अदालत में अपने विवादों को सुलह के माध्यम से तुरंत निपटाएं। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से लोगों का कीमती समय और पैसा बचेगा और मामले का निपटारा मौके पर ही हो जाएगा। ये प्रचार रथ जनता को इसी बात के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे।