Bihar News: विस चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस अलर्ट, 46 पर लगा सीसीए-3; अब तक 22 टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार
Bihar News: एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 46 अपराधियों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं 13 अन्य पर सीसीए-3 लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा दो लोगों पर सीसीए की धारा 12(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

विस्तार
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुंगेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनाव से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अब तक कई बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 28 टॉप-10 में शामिल अपराधियों में से 22 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि शेष छह की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 46 अपराधियों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं 13 अन्य पर सीसीए-3 लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा दो लोगों पर सीसीए की धारा 12(2) के तहत कार्रवाई की गई है। इन अपराधियों पर पहले से हत्या, लूट, अपहरण, बालू व शराब तस्करी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। सभी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पढ़ें: फिश फीड मिलों को बिजली बिल में मिलेगी सरकारी मदद, ऑनलाइन करें आवेदन
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1208 मतदान केंद्र हैं। इनमें नक्सल प्रभावित जमालपुर और तारापुर क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है। पहाड़ी और जंगली इलाकों वाले भीमबांध और धरहरा क्षेत्र पुलिस के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहे हैं। इसे देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।