Bihar News: राजद विधायक के चालक की हत्या से हड़कंप; ससुराल से निकला था, अपराधियों ने मारी गोली
अलौली थाना पुलिस के अनुसार, मामले की जांच तेज कर दी गई है। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

विस्तार
खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघौना पिकेट के पास गुरुवार देर रात अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथवन पंचायत के गढ़बन्नी गांव निवासी लक्ष्मण सदा (28 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लक्ष्मण राजद विधायक रामबृक्ष सदा का निजी चालक था। वह बाइक से अपने ससुराल फूलतौरा जा रहा था, तभी यह दिल दहला देने वाली घटना घट गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह हत्या मेघौना पिकेट से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वारदात के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब पुलिस के नजदीक ऐसा हो सकता है, तो आम आदमी कितनी सुरक्षित है?

वह बाइक से गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण सदा गुरुवार रात गढ़बन्नी गांव से अपने ससुराल फूलतौरा के लिए निकला था। जैसे ही वह मेघौना पिकेट के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वह बाइक से गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।
Bihar News : पत्नी के बाद उसकी बहन, अब बेटी के साथ! साली से रचाई शादी, वह भागी तो बेटी से दुष्कर्म
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई
लक्ष्मण सदा की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार का इकलौता कमाने वाला लक्ष्मण ही था। परिजन फूट-फूट कर रो रहे हैं। गांव में भी शोक की लहर है। हर कोई स्तब्ध है कि आखिर पुलिस के इतने करीब ऐसी घटना कैसे घट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब अपराधी पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो यह साफ है कि अब उन्हें कानून का कोई डर नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।