{"_id":"68c00f29ee1d280513092ba2","slug":"bihar-news-vigilance-team-arrested-co-and-data-entry-operator-to-taking-bribe-begusarai-bihar-police-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने की बड़ी कार्रवाई, सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर दो लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने की बड़ी कार्रवाई, सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर दो लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना / बेगूसराय
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 09 Sep 2025 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : अचानक निगरानी की टीम धमक गई। कोई कुछ समझ नहीं पाया कि आखिर यह क्या हो रहा है। तभी टीम ने सीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते दबोच लिया। अब यह मामला चर्चा में है।

निगरानी की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंचलाधिकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि डंडारी प्रखंड के बांक निवासी विजय कुमार चौरसिया ने डंडारी सीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसको लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगरानी थाना में कांड संख्या 76/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। आरोपी अंचलाधिकारी राजीव कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: तेजस्वी यादव बोले- जनता अब डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल सीएम चाहती है, नीतीश सरकार केवल नकल कर रही
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
डंडारी अंचलाधिकारी राजीव कुमार का सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी से पूर्व का एक वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो में उनके द्वारा स्पष्ट तौर पर यह कहते हुए सुना जा रहा है कि समिति की बैठक चल रही है, जिसमें मैं उपस्थित हूं। विजिलेंस के द्वारा ऑपरेटर को पैसा लेते हुए पकड़ा गया है, उसके माध्यम से मुझे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। यहां पर सभी लोग गवाह हैं कि मेरे द्वारा इस तरह का कोई कार्य नहीं किया गया और ना ही मेरे द्वारा किसी तरह का पैसा लिया गया है। फिर भी विजिलेंस टीम बाहर में मेरी गिरफ्तारी के लिए मेरा इंतजार कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें-Nitish Cabinet: कैबिनेट में सीएम नीतीश ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, मानेदय बढ़ाने समेत इन पर मिली स्वीकृति
बांक निवासी व्यक्ति की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने की है कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना से आए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि बांक गांव निवासी विजय कुमार चौरसिया के द्वारा अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य कराने को लेकर सीओ राजीव कुमार के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी थाने में मामला दर्ज कराई गई थी। वहीं मामला दर्ज के बाद उक्त शिकायत के सत्यापन के बाद 2 लाख घुस के रुपए के साथ अंचलाधिकारी एवं उनके डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पटना से आई विजिलेंस टीम के द्वारा घंटों पूछताछ की जा रही थी। जिस दौरान अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं अपने कार्यों को लेकर प्रखंड एवं अंचल में आए लोगों की भी काफी संख्या में भीड़ लग गई। वहीं गहन पूछताछ के उपरांत निगरानी टीम के द्वारा अंचलाधिकारी राजीव कुमार एवं उनके डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार को घुस के 2 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।उक्त मामले को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी बांक गांव निवासी विजय चौरसिया के द्वारा अंचल से जुड़े कार्यों को लेकर अंचलाधिकारी राजीव कुमार एवं उनके डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार के संपर्क में थे। जिस मामले में सीओ के द्वारा कार्य करने के बदले रिश्वत के रूप में मोटी रकम की मांग किया जा रहा था, जिसमें दो लाख रुपए का भुगतान किया गया था। जो सत्यापन के दौरान विजिलेंस के द्वारा सही पाए जाने पर अंचलाधिकारी राजीव कुमार एवं डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार घुस के 2 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। निगरानी की टीम दोनों को ही अपने साथ पटना गिरफ्तार करके ले गई है।