Bihar News: जमुई में तालाब में डूबने से युवक की मौत, 15 दिन के नवजात से छिन गया पिता का साया
Bihar News: बताया जाता है कि मृतक रवि अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन साल की बेटी और महज 15 दिन का नवजात बेटा है। मृतक की बहन राजकुमारी ने बताया कि माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है।

विस्तार
जमुई जिले के बरहट प्रखंड के बड़ेबा मुसहरी तालाब में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय रवि रावत, पुत्र बिल्लू रावत, निवासी नागदेवा मुसहरी, थाना बरहट के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव और परिजनों में कोहराम मच गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मिलते ही तालाब से शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बरहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक रवि अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन साल की बेटी और महज 15 दिन का नवजात बेटा है। मृतक की बहन राजकुमारी ने बताया कि माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है। ऐसे में दो बहनों और दो भाइयों सहित पूरा परिवार रवि की कमाई पर ही निर्भर था। भाई की असमय मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया है।
पढ़ें: मंत्री जनक राम ने महागठबंधन को बताया ‘लुटेरों का गिरोह’, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे सीएम
परिजनों ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है ताकि नवजात और छोटी बच्ची का पालन-पोषण हो सके। ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता की अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि रवि मेहनती और मिलनसार युवक थे। उनकी अचानक मौत ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।