सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar: Samrat Choudhary laid the foundation stone and inaugurated scheme worth more than 176 crores in Tarapur

Bihar: मुंगेर के तारापुर में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, 176 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 09 Sep 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News Hindi Today: महिला रोजगार पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी महीने जीविका से जुड़ी महिलाओं के खातों में सीधे 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे, ताकि वे कारोबार शुरू कर सकें।

Bihar: Samrat Choudhary laid the foundation stone and inaugurated scheme worth more than 176 crores in Tarapur
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार सरकार ने चुनावी वर्ष में तारापुर के सर्वांगीण विकास को रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को आरएस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में 176.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

loader
Trending Videos

समारोह में स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मंच से रिमोट बटन दबाकर डिप्टी सीएम ने योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और तारापुर में शुरू की गई ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने जानकारी दी कि 25 सितंबर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय होगा, जिसमें दो बड़ी परियोजनाओं सुल्तानगंज से देवघर फोरलेन और गंगा नदी से हनुमना डैम तक पानी ले जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा हल्दिया से रक्सौल एक्सप्रेसवे बरियारपुर, मकवा, धोबई होते हुए बांका तक जाएगा। इस मार्ग में 466 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा, जिसके लिए 126 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं।

महिला रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी महीने जीविका से जुड़ी महिलाओं के खातों में सीधे 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे, ताकि वे कारोबार शुरू कर सकें। आगे चलकर जरूरत पड़ने पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।

तारापुर आरएस कॉलेज के कायाकल्प के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत
तारापुर आरएस कॉलेज के कायाकल्प के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यहां शैक्षणिक भवन, इंडोर स्टेडियम और कॉमन रूम का निर्माण कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज को इतना आकर्षक बनाया जाएगा कि गुजरने वाला हर व्यक्ति इसे देखकर प्रभावित हो।

पढ़ें: आपसी सुलह से विवादों का होगा निपटारा, 13 सितंबर को खगड़िया में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह और विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने भी संबोधित किया। तारापुर शहर को जाम से राहत देने के लिए बंशीपुर से बिहमा वाया गोगाचक मोहनगंज होकर बनने वाले बाईपास पर 4793.61 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि रणगांव–भगलपुरा पथ से धौनी वाया विषय होकर बनने वाले बाईपास निर्माण पर 3896.42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांति नगर में प्लस टू स्तरीय भवन निर्माण पर 276 लाख रुपये, आरएस कॉलेज तारापुर में शैक्षणिक भवन, इंडोर स्टेडियम और कॉमन रूम निर्माण पर 1998.68 लाख रुपये, बदुआ नदी पर तिलड़िहा स्थान के पास पुल निर्माण पर 960 लाख रुपये तथा बदुआ जलाशय की बायां मुख्य नहर और उससे जुड़े डांडों के पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य पर 4227.83 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर तारापुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed