सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Animal smugglers attack police team, Inspector Pramod Kumar seriously injured

Bihar News: पशु तस्करों ने किया पुलिस टीम पर हमला, दारोगा प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बेतिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार

धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गुरुवार रात पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ। पशु तस्करों पर कार्रवाई करने गई बिहार-यूपी संयुक्त पुलिस टीम को रुस्तम अंसारी और उसके गुर्गों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया।

Animal smugglers attack police team, Inspector Pramod Kumar seriously injured
दारोगा प्रमोद कुमार को लेकर जाते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गुरुवार रात पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ। पशु तस्करों पर शिकंजा कसने गई पुलिस टीम खुद अपराधियों के हमले का शिकार बन गई। हमले में धनहा थाना के दारोगा प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली गई। जानकारी के अनुसार, रात लगभग 9 बजे बिहार और उत्तर प्रदेश की संयुक्त पुलिस टीम ने कुख्यात तस्कर रुस्तम अंसारी के घर छापेमारी की। इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती, रुस्तम अंसारी अपने परिजनों और गुर्गों के साथ लाठी-डंडों और सरियों से सुसज्जित भीड़ लेकर हमला कर दिया।

loader


हमले में दारोगा प्रमोद कुमार के सिर और हाथ गंभीर रूप से घायल हुए और उनके कान से खून बहने लगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा और दो सिपाही भी इस हमले में घायल हुए। हमला देखते ही पूरा गांव चीख-पुकार और खौफ में डूब गया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

घायल दारोगा को दहवा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। मुख्य आरोपितों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है और ग्रामीण अब भी सहमे हुए हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed