सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   sahebganj tourism minister raju kumar singh slams former minister mukesh sahni

Bihar: मुकेश सहनी के ‘गद्दार’ बयान पर राजू कुमार सिंह का पलटवार, कहा- मैं पागलों की बात का जवाब नहीं देता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरहुत Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

साहेबगंज से राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने VIP पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी खुद धोखेबाज हैं और बीजेपी किसी को धोखा नहीं देती।

sahebganj tourism minister raju kumar singh slams former minister mukesh sahni
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य सरकार में पर्यटन विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह ने VIP पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के बयानों पर कड़ा पलटवार किया। मंत्री सिंह ने कहा कि “मैं पागलों की बातों का जवाब नहीं देता। मुकेश सहनी जो कहते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ, वह खुद धोखेबाज हैं। उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया, जबकि बीजेपी किसी को धोखा नहीं देती।”

loader

राजू सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह पहले से ही बीजेपी में थे, लेकिन सीट VIP के खाते में जाने के कारण चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि साहेबगंज की जनता उन्हें जानती और पहचानती है क्योंकि वह हमेशा जनता के बीच रहते हैं और उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि उनके ही समाज के लोग भी मुकेश सहनी की हालिया कार्रवाइयों से नाराज हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री राजू सिंह ने जनता और जनप्रतिनिधि के बीच समन्वय की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि इसी कारण वह जाति, धर्म या वर्ग की परवाह किए बिना लोगों का समर्थन प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निषाद समाज के लोग उन्हें वोट देते हैं और सदन में भेजते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनता के प्रेम और स्नेह के कारण ही वे क्षेत्र के लिए काम कर पा रहे हैं।

पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुकेश सहनी पर हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वार्थ और केवल राजनीतिक लाभ के लिए काम करने वाले लोगों का मोह सभी से टूट जाता है और उनके साथ भी यही हुआ। राजू सिंह ने स्पष्ट किया कि निषाद समाज हमेशा उनके साथ रहा है, और वह कभी भी जात-पात की राजनीति में शामिल नहीं हुए। उन्होंने निषाद राज की परिकल्पना और अपने सिद्धांतों पर चलते हुए कहा, “जो मेरे साथ है वही मेरी जात है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed