Bihar: मुकेश सहनी के ‘गद्दार’ बयान पर राजू कुमार सिंह का पलटवार, कहा- मैं पागलों की बात का जवाब नहीं देता
साहेबगंज से राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने VIP पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी खुद धोखेबाज हैं और बीजेपी किसी को धोखा नहीं देती।

विस्तार
राज्य सरकार में पर्यटन विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह ने VIP पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के बयानों पर कड़ा पलटवार किया। मंत्री सिंह ने कहा कि “मैं पागलों की बातों का जवाब नहीं देता। मुकेश सहनी जो कहते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ, वह खुद धोखेबाज हैं। उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया, जबकि बीजेपी किसी को धोखा नहीं देती।”

राजू सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह पहले से ही बीजेपी में थे, लेकिन सीट VIP के खाते में जाने के कारण चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि साहेबगंज की जनता उन्हें जानती और पहचानती है क्योंकि वह हमेशा जनता के बीच रहते हैं और उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि उनके ही समाज के लोग भी मुकेश सहनी की हालिया कार्रवाइयों से नाराज हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
मंत्री राजू सिंह ने जनता और जनप्रतिनिधि के बीच समन्वय की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि इसी कारण वह जाति, धर्म या वर्ग की परवाह किए बिना लोगों का समर्थन प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निषाद समाज के लोग उन्हें वोट देते हैं और सदन में भेजते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनता के प्रेम और स्नेह के कारण ही वे क्षेत्र के लिए काम कर पा रहे हैं।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मुकेश सहनी पर हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वार्थ और केवल राजनीतिक लाभ के लिए काम करने वाले लोगों का मोह सभी से टूट जाता है और उनके साथ भी यही हुआ। राजू सिंह ने स्पष्ट किया कि निषाद समाज हमेशा उनके साथ रहा है, और वह कभी भी जात-पात की राजनीति में शामिल नहीं हुए। उन्होंने निषाद राज की परिकल्पना और अपने सिद्धांतों पर चलते हुए कहा, “जो मेरे साथ है वही मेरी जात है।”