सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   moving pickup van caught fire near Bibiganj bridge, driver and his assistant saved their lives by jumping ou

Bihar News: बीबीगंज पुल के पास चलती पिकअप वैन में लगी आग, चालक और सहयोगी ने कूदकर बचाई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज पुल के पास एक चलती पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। वैन पूरी तरह जल गई, लेकिन चालक रोहित कुमार और उनके सहयोगी ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

moving pickup van caught fire near Bibiganj bridge, driver and his assistant saved their lives by jumping ou
चलती पिकअप वैन में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज पुल के पहले एक चलती पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन पूरी तरह धू-धू कर जल गई। पिकअप चालक रोहित कुमार और उनके सहयोगी ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
loader


सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार, पिकअप पर पेट्रोल पंप का सामान लदा हुआ था और वह बेला से बेतिया की ओर जा रही थी। पुल के पास अचानक पिकअप से धुआँ और आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी वैन आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारण वाहन में मौजूद लोग तुरंत बाहर कूद गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश


घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आग लगने से एनएच-28 पर हजारों वाहनों की लंबी कतार लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार लोकल पुलिस और अग्निशमन टीम को फोन किया गया था, लेकिन टीम देर से पहुंची। इस बीच कुछ लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलती पिकअप से सामान निकालने का प्रयास किया।

करीब एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरी पिकअप जलकर खाक हो चुकी थी। अग्निशमन विभाग के फायरमैन धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आग लगने के कारण वैन में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर एक बड़ी और एक छोटी अग्निशमन गाड़ी को बुलाया गया था और कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed