{"_id":"68cd02b1b51bc2b8ff0b326f","slug":"moving-pickup-van-caught-fire-near-bibiganj-bridge-driver-and-his-assistant-saved-their-lives-by-jumping-ou-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बीबीगंज पुल के पास चलती पिकअप वैन में लगी आग, चालक और सहयोगी ने कूदकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बीबीगंज पुल के पास चलती पिकअप वैन में लगी आग, चालक और सहयोगी ने कूदकर बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज पुल के पास एक चलती पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। वैन पूरी तरह जल गई, लेकिन चालक रोहित कुमार और उनके सहयोगी ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

चलती पिकअप वैन में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज पुल के पहले एक चलती पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन पूरी तरह धू-धू कर जल गई। पिकअप चालक रोहित कुमार और उनके सहयोगी ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार, पिकअप पर पेट्रोल पंप का सामान लदा हुआ था और वह बेला से बेतिया की ओर जा रही थी। पुल के पास अचानक पिकअप से धुआँ और आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी वैन आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारण वाहन में मौजूद लोग तुरंत बाहर कूद गए।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आग लगने से एनएच-28 पर हजारों वाहनों की लंबी कतार लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार लोकल पुलिस और अग्निशमन टीम को फोन किया गया था, लेकिन टीम देर से पहुंची। इस बीच कुछ लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलती पिकअप से सामान निकालने का प्रयास किया।
करीब एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरी पिकअप जलकर खाक हो चुकी थी। अग्निशमन विभाग के फायरमैन धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आग लगने के कारण वैन में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर एक बड़ी और एक छोटी अग्निशमन गाड़ी को बुलाया गया था और कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार, पिकअप पर पेट्रोल पंप का सामान लदा हुआ था और वह बेला से बेतिया की ओर जा रही थी। पुल के पास अचानक पिकअप से धुआँ और आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी वैन आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारण वाहन में मौजूद लोग तुरंत बाहर कूद गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आग लगने से एनएच-28 पर हजारों वाहनों की लंबी कतार लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार लोकल पुलिस और अग्निशमन टीम को फोन किया गया था, लेकिन टीम देर से पहुंची। इस बीच कुछ लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलती पिकअप से सामान निकालने का प्रयास किया।
करीब एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरी पिकअप जलकर खाक हो चुकी थी। अग्निशमन विभाग के फायरमैन धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आग लगने के कारण वैन में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर एक बड़ी और एक छोटी अग्निशमन गाड़ी को बुलाया गया था और कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।