Bihar: सड़क जाम से नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगाई रोक, सड़क निर्माण की मांग तेज
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड में ग्रामीणों ने खराब सड़क और जलजमाव से परेशान होकर पूसा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की और कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक विरोध जारी रहेगा।

विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड क्षेत्र में खराब सड़क और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश आज फूट पड़ा। द्वारिका नगर चौक पर सैकड़ों ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर–पूसा मुख्य सड़क मार्ग को बांस-बल्लों और बैनर-पोस्टरों के साथ जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सड़क की केवल औपचारिक मरम्मत कराई गई थी और आश्वासन दिया गया था कि यात्रा के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों का इस सड़क पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से मांग करने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है, जबकि सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
ग्रामीण सुशील कुमार ने बताया कि करीब एक किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। आए दिन वाहन खराब होते हैं और महिला-बच्चे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। यह सड़क द्वारिका नगर चौक से बिंदा गांव को जोड़ती है और आगे आर्थर घाट पुल के जरिए दरभंगा तक का संपर्क मार्ग है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक होने पर नेता गांव में आते हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं करते, इसलिए अब यह सख्त कदम उठाना पड़ा है।