Bihar Crime News: बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, परिजनों पर जताया गया शक; जांच में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूलझड़ी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिजनों ने परिवार के ही लोगों पर शक जताया है।

विस्तार
मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतका की पहचान 72 वर्षीय फूलझड़ी देवी, पत्नी महेंद्र साह, के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतका के तीन बेटे हैं
परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या घर के अंदर ही की गई। उनके अनुसार, नानी (फूलझड़ी देवी) जोर-जोर से चिल्ला रही थीं, लेकिन जब तक लोग पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि उन्हें चाकू या किसी धारदार हथियार से मारा गया। मृतका के तीन बेटे हैं। बड़ा और छोटा बेटा यहीं रहते हैं, जबकि मंझला बेटा गुजरात में रहता है और कभी-कभी गांव आता है। परिवार में पहले से विवाद चल रहा था और आशंका है कि हत्या घर के ही लोगों ने की है। परिजनों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Manipur: हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मणिपुर में पीएम मोदी, जानें दो साल में कितने बदले राज्य के हालात?
परिजनों के बयान दर्ज
देवरिया थाना प्रभारी मनोज कुमार साह ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या चाकू या धारदार हथियार से की गई है। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद