Bihar Politics: 'पहले पटना में लोग निकलने से डरते थे....अब', जेपी नड्डा ने लालू यादव पर किया बड़ा हमला, जानें
Bihar Election: जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के पलायन पर दिए गए बयान की भी आलोचना की और कहा कि बिहार के लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के द्वारा दीपावली और छठ के अवसर पर 12,000 ट्रेनें चलाकर उनके परिवार के पास लाया जाता है।
विस्तार
वैशाली जिले की पातेपुर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि बिहार में एक समय अपहरण उद्योग बन गया था। शाम होते ही लोग पटना जैसे शहरों में सड़क पर निकलने से डरते थे। अपराधी व्यापारियों और डॉक्टरों का अपहरण कर 5-5 करोड़ रुपए तक की फिरौती लेते थे। नड्डा ने आरोप लगाया कि यह अपराध और अपहरण का धंधा उस समय के मुख्यमंत्री के निवास स्थान से चलता था।
उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौरान एक आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी भी बरी हो गए थे और एक आईएएस अधिकारी को जिंदा जला दिया गया था। जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के पलायन पर दिए गए बयान की भी आलोचना की और कहा कि बिहार के लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के द्वारा दीपावली और छठ के अवसर पर 12,000 ट्रेनें चलाकर उनके परिवार के पास लाया जाता है।
पढे़ं: जाले के कांग्रेस उम्मीदवार पर SC/ST एक्ट में केस दर्ज, BJP प्रत्याशी के ड्राइवर ने लगाया आरोप
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी आरोप लगाया कि वह हमेशा बिहार के बारे में गलत बयान देती है। नड्डा ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि सत्ता में आने पर यह लोग अपनी ही व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सत्ता का दुरुपयोग करेंगे।