Bihar Election: 'कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं', लालू पर बरसे सीएम नीतीश, क्या-क्या कहा; जानें
Bihar Election: नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम सबके लिए काम करते हैं। महिला हों या पुरुष, गरीब हों या अमीर, लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं। 2005 से पहले अपराध अपने चरम पर था, हर जगह झगड़ा-झंझट होता था।
विस्तार
वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर एनडीए ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली विधानसभा क्षेत्र के प्रेमराज हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से जदयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल को विजयी बनाने की अपील की।
सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले वाले 15 साल में क्या हुआ, यह सब जानते हैं कोई काम नहीं होता था। लालू यादव ने खुद हटकर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। क्या कभी सुने हैं कि कोई अपने ही घर के सदस्य को मुख्यमंत्री बनाता है? हमने तो अपने परिवार के किसी सदस्य को कुछ नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी सभी को राजनीति में उतार दिया।
पढ़ें: तेजप्रताप के पास एक BMW तो तेजस्वी के पास 17 लाख का सोना, लालू के बेटों में कौन कितना मालदार?
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम सबके लिए काम करते हैं। महिला हों या पुरुष, गरीब हों या अमीर, लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं। 2005 से पहले अपराध अपने चरम पर था, हर जगह झगड़ा-झंझट होता था। जब हमें मौका मिला तो हमने बिहार में कानून का राज स्थापित किया।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा वैशाली जिले में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और लोगों से एक बार फिर जदयू उम्मीदवार को जिताने की अपील की। इस बीच सभा के दौरान एक ड्रोन उड़ने की घटना से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने डंडे से ड्रोन गिरा दिया और उसे उड़ाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।