Bihar News: दिवाली और छठ पर CAPF के जवान करेंगे सुरक्षा सुनिश्चित, पुलिस ने की खास तैयारी लोगों से भी की अपील
Bihar News: पुलिस प्रशासन ने दिवाली के दौरान शाम को होने वाली भीड़भाड़ और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष योजना बनाई है। शहर के प्रमुख इलाकों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।

विस्तार
दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर पूरे जिले, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) के जवानों की तैनाती भी की गई है ताकि लोग त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मना सकें।

नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कोटा किरण कुमार ने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था को इतना मजबूत बनाया गया है कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। शहर के सभी चौक-चौराहों पर अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी पर रहेंगे।
पुलिस प्रशासन ने दिवाली के दौरान शाम को होने वाली भीड़भाड़ और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष योजना बनाई है। शहर के प्रमुख इलाकों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है ताकि जमीनी सुरक्षा के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी की जा सके।
पढे़ं; किशनगंज की चार विधानसभा में से 3 विधायकों के टिकट महागठबंधन ने काटे, सऊद आलम को दोबारा मौका
भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ CAPF के जवानों की भी तैनाती की गई है। नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ से किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षित जवानों को रेडी और अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप किया जा सके।
सभी थाना क्षेत्रों के एसएचओ को 24×7 अलर्ट मोड में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति माहौल को बिगाड़ने या सांप्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि हमने दिवाली और छठ पूजा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस बल के अलावा CAPF के जवानों को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। थाने स्तर पर भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। आम लोगों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।