Bihar News: जाम हटाने गई पुलिस टीम पर हमला एक जवान घायल, इकाले में अफरा-तफरी; जानें कैसे बढ़ गया विवाद?
Muzaffarpur News: जाम हटाने गई पुलिस खुद झाम में फंस गई। उन पर हमला किया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक रोड से जवाहरलाल रोड जाने वाली सड़क पर रविवार देर शाम की बताई जा रही है। दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में भारी भीड़ थी, जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया।

विस्तार
मुजफ्फरपुर में दिवाली की पूर्व संध्या पर लगी जाम को हटाने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस जवान घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कई पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया।

घटना नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक रोड से जवाहरलाल रोड जाने वाली सड़क पर रविवार देर शाम की बताई जा रही है। दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में भारी भीड़ थी, जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। आम लोगों को परेशान होते देख जाम हटाने के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई
पुलिसकर्मी जब लोगों से अपनी गाड़ियां सड़क किनारे करने की अपील कर रहे थे, तभी कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- Bihar: भाजपा के आरके सिंह ने सम्राट, अनंत समेत इन प्रत्याशियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इन्हें वोट न दें
'पुलिस का व्यवहार आक्रामक था'
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति संभाली। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस का व्यवहार आक्रामक था, जिससे स्थिति बिगड़ी। वहीं घायल पुलिसकर्मी का कहना है कि वह केवल वाहनों को हटाने की अपील कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उन पर हमला कर दिया।
हमला करने वाले में से एक व्यक्ति के आर्मी का जवान होने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।