Bihar News: जिले में चोरों का आतंक, किराना दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी; CCTV फुटेज से पड़ताल में जुटी टीम
वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक किराना दुकान का शटर और ताला काटकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी की। ठंड और कोहरे के बीच हुई इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विस्तार
वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर स्थित गोढ़िया सब्जी मंडी के पास एक किराना दुकान में चोरों ने शटर और ताला काटकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है।
कटरमाला गांव निवासी दुकानदार अवधेश कुमार जब सुबह रोज़ की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान का शटर कटा हुआ था और ताला अलग पड़ा था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि दुकान में रखे करीब 60 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया गया है।
सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्ती नहीं के बराबर होती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटना थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई है, जिससे पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: मौलाना मजहरुल हक की 159वीं जयंती आज, जानें इनको क्यों कहते हैं कौमी सद्भाव व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक?
महंगा सामान गायब मिला
पीड़ित दुकानदार अवधेश कुमार ने बताया कि सुबह उनके पिता दुकान खोलने पहुंचे थे, तभी उन्होंने टूटा हुआ शटर और ताला देखा। इसके बाद उन्हें फोन किया गया। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान में रखे नकद रुपये और महंगा सामान गायब मिला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।