{"_id":"694793656726c02dff06238e","slug":"bihar-vaishali-news-people-s-anger-erupted-over-road-accident-near-shikarpur-khelavan-baba-chowk-set-the-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने दो हाईवा वाहन में लगाई आग; अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने दो हाईवा वाहन में लगाई आग; अफरा-तफरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:58 AM IST
सार
Vaishali News: सोनपुर के शिकारपुर खेलावन बाबा चौक के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दो हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
दो हाईवा वाहनों में आग लगा दी गुस्साए लोगों ने।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर खेलावन बाबा चौक के पास तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास दो हाईवा वाहनों में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार साह, निवासी टरवां गांव, पिता जालंधर साह के रूप में की गई है। वह टरवां चौक पर बाइक गैरेज चलाते थे।
पास खड़े दो हाईवा में आग लगा दी
बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार बाइक से जा रहे थे, तभी हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और पास खड़े दो हाईवा में आग लगा दी।
लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं
आक्रोशित लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और हाइवा वाहनों की तेज रफ्तार व ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही पर रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन सिक्स लेन परियोजना के कारण बड़ी संख्या में हाइवा मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों से गुजर रहे हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में सोनपुर थाना स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar : भारतीय सेना से भगोड़ा घोषित आतंकवादी बिहार से पकड़ा गया; कौन है वह, कैसे पकड़ा गया?
जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनपुर-शिकारपुर रोड संकरी होने के बावजूद हाइवा चालक तेज और अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने पहले भी प्रशासन से रूट और स्पीड पर नियंत्रण की मांग की थी, लेकिन ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह हादसा हुआ।
Trending Videos
हादसे की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार साह, निवासी टरवां गांव, पिता जालंधर साह के रूप में की गई है। वह टरवां चौक पर बाइक गैरेज चलाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पास खड़े दो हाईवा में आग लगा दी
बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार बाइक से जा रहे थे, तभी हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और पास खड़े दो हाईवा में आग लगा दी।
लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं
आक्रोशित लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और हाइवा वाहनों की तेज रफ्तार व ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही पर रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन सिक्स लेन परियोजना के कारण बड़ी संख्या में हाइवा मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों से गुजर रहे हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में सोनपुर थाना स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar : भारतीय सेना से भगोड़ा घोषित आतंकवादी बिहार से पकड़ा गया; कौन है वह, कैसे पकड़ा गया?
जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनपुर-शिकारपुर रोड संकरी होने के बावजूद हाइवा चालक तेज और अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने पहले भी प्रशासन से रूट और स्पीड पर नियंत्रण की मांग की थी, लेकिन ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह हादसा हुआ।