{"_id":"69478ac5f2cd7d1fdd002169","slug":"bihar-vaishali-crime-news-bullies-beat-an-elderly-man-to-death-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जमीनी विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या; पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: जमीनी विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या; पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:21 AM IST
सार
वैशाली: राजापाकर थाना क्षेत्र के कसारा गांव में जमीनी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। दबंगों के हमले में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
विज्ञापन
दबंगों ने एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद में दबंगों ने एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी। यह घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के कसारा गांव की है। मृतक की पहचान 67 वर्षीय लोटन चौपारी चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब एक बजे लोटन चौधरी घर से दूध लाने निकले थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और जमीन अपने नाम लिखने का दबाव बनाने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने हँसुआ, तलवार और लाठी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग के गले, चेहरे और पैरों पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे गेलन चौधरी पर भी हमला किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
परिजन घायल अवस्था में लोटन चौधरी को सदर अस्पताल, हाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले से ही जमीन लिखवाने को लेकर धमकियां दे रहे थे और पूर्व में तेजाब से हमला करने की कोशिश भी की गई थी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: डंपर-मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग; हालात काबू में
लगातार छापेमारी की जा रही है
घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
विरोध करने पर आरोपियों ने हँसुआ, तलवार और लाठी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग के गले, चेहरे और पैरों पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे गेलन चौधरी पर भी हमला किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
परिजन घायल अवस्था में लोटन चौधरी को सदर अस्पताल, हाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले से ही जमीन लिखवाने को लेकर धमकियां दे रहे थे और पूर्व में तेजाब से हमला करने की कोशिश भी की गई थी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: डंपर-मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग; हालात काबू में
लगातार छापेमारी की जा रही है
घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।