Bihar Accident: मुजफ्फरपुर में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, चालक-सहयोगी घायल; ट्रक चालक फरार
Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में खाली बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में बस चालक व सहयोगी घायल हो गए। ओवरटेक के दौरान हुई दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर एनएच पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक और उसका सहयोगी घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।
घटना के समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी से खाली बस को लेकर चालक मुजफ्फरपुर आ रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में सीतामढ़ी की ओर जा रहे एक ट्रक ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे टूटकर बिखर गए।
पढ़ें: कई घर और मवेशी जलकर खाक; बहादुरगंज के पठानटोली में लाखों की संपत्ति का नुकसान
बस चालक ने बताया कि वह बस को रिपेयर कराने मुजफ्फरपुर ला रहा था, तभी ट्रक ने अचानक ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में उसका हाथ शीशे से कट गया, जबकि सहयोगी को भी चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और सड़क पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। बाद में अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने के कारण हादसा हुआ। ट्रक चालक फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।