Bihar News : एसी फ्रिज रिपेयर की दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद पाया गया काबू; अच्छी बात कोई हताहत नहीं

भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा रोड स्थित एक बंद दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग एक एसी-फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान में लगी थी, जो उस समय बंद थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के अंदर रखे फ्रिज, कंपरेसर, मोटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: प्रशांत किशोर के अरमान पर चोट, जन सुराज प्रत्याशी ने NDA उम्मीदवार को लगाया गले, नामांकन वापस
दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिवाली का समय था और लोग पटाखे फोड़ रहे थे। तभी आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी ज्यादा थी कि चारों तल्लों तक आग की लपटें पहुंच गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि दुकान बंद थी। वहीं, पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं। आसपास के दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली कि आग अन्य दुकानों तक नहीं पहुंची। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। नुकसान का अनुमान लाखों में बताया जा रहा है।
दिवाली के बीच बंद दुकान में लगी आग