Lalu Yadav : तेजस्वी यादव के लिए नरम नहीं, रोहिणी आचार्य पर भी गरम; लालू परिवार पर किस 'श्राप' की चर्चा चल रही
Lalu Yadav Family : बिहार चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर कुर्ता फाड़ते हुए सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने वाले नेता ने राजद की करारी हार को अपना श्राप बताया। लेकिन, अब रोहिणी आचार्य प्रकरण के बाद एक दूसरे ही 'श्राप' की चर्चा वायरल है।
विस्तार
कुछ महीने पहले ही भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व- राखी थी। राखी के समय सार्वजनिक जीवन के लोगों में सबसे ज्यादा निराशा तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर आ रही थी। वजह यह थी कि लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को एक युवती के साथ फोटो में देख उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ परिवार से भी निकाल बाहर किया था। और, अब मां राबड़ी देवी के आवास से रोहिणी आचार्य कथित तौर पर चप्पल तक दिखाए जाने के बाद बाहर हो चुकी हैं। साथ ही बाकी बहनों ने भी मां-पिता का घर छोड़ दिया है। ताजा घटनाक्रम की शुरुआत बिहार चुनाव का परिणाम सामने आने के अगले दिन हुई। जब परिणाम आया तो राजद प्रत्याशी बनने की चाह पूरी नहीं होने पर कुर्ता फाड़ जमीन पर लोटने वाले शख्स ने इसे अपना 'श्राप' बताया था, लेकिन अब लालू परिवार पर लगे एक दूसरे शाप की चर्चा वायरल है। लोग तेजस्वी यादव के प्रति नरम नहीं, लेकिन राेहिणी आचार्य के लिए भी सहानुभूति नहीं दिखा रहे।
तेज प्रताप समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक थे। बिहार चुनाव से पहले उन्होंने जनशक्ति जनता दल नाम की एक पार्टी का गठन कर बिहार चुनाव में वैशाली के महुआ से भाग्य आजमाया। तीसरे नंबर पर रहे। राजद ने उन्हें पार्टी से निकालने का पत्र तो जारी किया था, लेकिन विधायकी छीनने की अनुशंसा नहीं की थी। पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप राजद दफ्तर नहीं गए। उसी तरह घर भी नहीं गए। बहनों ने राखी में उन्हें लगभग छोड़ दिया, लेकिन चुनाव में जब वह उतरे तो रोहिणी आचार्य ने आगे बढ़कर उन्हें सार्वजनिक तौर पर शुभकामनाएं-आशीर्वाद दिए। इसके बाद मीसा भी इस राह पर दिखीं। अब रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने उनके साथ बदसलूकी कर घर से बाहर किया। संजय यादव और रमीज के कारण यह सब हुआ।
Rohini Acharya : नेताओं ने रोहिणी का दिया साथ, जनता ने याद दिलाई वह बात
रोहिणी आचार्य ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर जब आपबीती सुनाई तो सत्ताधारी दलों ने भी आगे बढ़कर कहा कि पिता को किडनी देकर जान बचाने वाली बिहार की बेटी के साथ यह व्यवहार अनुचित है। राजद नेताओं ने इन आरोपों पर तो कोई बात सीधे तौर पर नहीं कही, लेकिन यह जरूर कहा कि आज अगर उनके नेता लालू प्रसाद जिंदा हैं तो उसमें रोहिणी आचार्य का अतुल्य योगदान है। नेताओं ने जहां रोहिणी का साथ दिया, वहीं जनता ने लालू परिवार की इस त्रासदी के बाद तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के घटनाक्रम की याद दिलाई।
Aishwarya Rai Tej Pratap Yadav Issue : कोर्ट में विचाराधीन है तलाक का मामला
सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य को याद दिलाया गया कि उन्होंने कैसे अपने भाई के पक्ष में आंख बंद कर खड़े होते हुए ऐश्वर्या राय के बारे में कहा था- "अनपढ़ औरत ही घर बसाती है, ज्यादा पढ़ी-लिखी तो कोर्ट के चक्कर लगवाती है"। किसी ने लिखा- "आज आपके साथ वही हुआ, जैसा ऐश्वर्या राय के साथ हुआ। आपने महान बेटी का कर्तव्य निभाया, लेकिन वह भी किसी की बेटी थी।" लोगों ने कहा कि ऐश्वर्या राय के साथ बुरा करने वाले लालू परिवार पर 'श्राप' लगा है, इसलिए सबकुछ बिखर रहा है।
रोहिणी आचार्य प्रकरण के बाद जैसे ही तेज प्रताप यादव ने बहन को सताने वालों के लिए सुदर्शन चक्र निकालने की बात कही, हर तरफ ऐश्वर्या राय की चर्चा होने लगी। भूतपूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी और भूतपूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय की तेज प्रताप यादव के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। बाद में ऐश्वर्या को आधी रात राबड़ी आवास से बाहर किए जाने के बाद खूब हंगामा मचा था। उसके बाद से दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।