{"_id":"6931c3e6ce85ad148a0589bd","slug":"bakhtiyarpur-patna-fourlane-road-accident-swift-dzire-six-injured-kalyanbigha-mor-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दो किशोर समेत छह लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दो किशोर समेत छह लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाढ़
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:55 PM IST
सार
बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर कल्याणबीघा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से स्कूटी और फिर दो अन्य बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे दो किशोर समेत छह लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
घायल का इलाज करते डॉक्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणबीघा मोड़ के पास बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में दो किशोर समेत कुल छह लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग बख्तियारपुर से पटना की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन इसी दौरान कार ने पीछे से दो अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों समेत कुल छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी बख्तियारपुर भेजा।
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
सीएचसी पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टर और प्रभारी मौजूद नहीं थे। जिसके कारण घायलों का प्राथमिक उपचार वहां मौजूद एएनएम के सहारे किया गया। बाद में सभी घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। स्कूटी पर सवार बेगूसराय के सोकहरा निवासी महिला खुशी कुमारी और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शी चंदन सिंह ने बताया कि सभी लोग पटना की ओर जा रहे थे। तभी स्विफ्ट डिजायर ने तेज रफ्तार में आकर स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की। कार का आगे का पहिया क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके चलते वह संतुलन खो बैठी और उसने दो और बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी।
Trending Videos
दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन इसी दौरान कार ने पीछे से दो अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों समेत कुल छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी बख्तियारपुर भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
सीएचसी पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टर और प्रभारी मौजूद नहीं थे। जिसके कारण घायलों का प्राथमिक उपचार वहां मौजूद एएनएम के सहारे किया गया। बाद में सभी घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। स्कूटी पर सवार बेगूसराय के सोकहरा निवासी महिला खुशी कुमारी और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शी चंदन सिंह ने बताया कि सभी लोग पटना की ओर जा रहे थे। तभी स्विफ्ट डिजायर ने तेज रफ्तार में आकर स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की। कार का आगे का पहिया क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके चलते वह संतुलन खो बैठी और उसने दो और बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी।