{"_id":"6919c213175ab18fd406c42f","slug":"bihar-election-2025-upendra-kushwaha-met-cm-nitish-kumar-congratulated-bihar-assembly-elections-2025-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025 : उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, सीएम को लेकर कही यह बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025 : उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, सीएम को लेकर कही यह बात
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 16 Nov 2025 05:52 PM IST
सार
Bihar Election : राष्ट्रीय समता लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और उनको एनडीए की प्रचंड जीत की बधाई दी। वहां से निकलने पर उन्होंने वही बात कही जो अक्सर ललन सिंह कहते रहे हैं।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में प्रचंड बहुमत से जीत होने की ख़ुशी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और उनको जीत की बधाई दी। इस बात की जानकारी उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने अपनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर आदरणीय नेता और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: बिहार चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव परिवार पर संकट अपार; हंगामे की जमीन कब तैयार हुई?
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकले तब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नया चुनाव हुआ है, तो फिर से नई सरकार के गठन की औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हमने बार-बार कहा है कि नीतीश कुमार सीएम थे, सीएम हैं और सीएम रहेंगे।