सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Nityanand Rai angry over PM Modi's abuse, targets Tejashwi Yadav, RJD, Vaishali, BJP

Bihar: 'कंस की तरह तेजस्वी का नाश करेंगे', PM मोदी के अपमान पर नित्यानंद राय ने ऐसा कहा, यह चेतावनी भी दी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 21 Sep 2025 09:40 AM IST
सार

वैशाली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ तो बिहार की सियासी गरमा गई। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर हमला बोला। अब केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को बड़ी चेतावनी दी है। आइए जानते हैं गुस्साए नित्यानंद राय ने क्या-क्या बातें कहीं...

विज्ञापन
Bihar Election: Nityanand Rai angry over PM Modi's abuse, targets Tejashwi Yadav, RJD, Vaishali, BJP
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के अपमान पर नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा वैशाली में तेजस्वी यादव के सामने उनके गुंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता को गाली देकर बहुत बड़ा महापाप किया है। बार-बार प्रधानमंत्री जी को और माताजी को गाली देकर यह लोग अनर्थ कर रहे हैं। कहा कि तेजस्वी कंस की तरह तुम्हारा नाश करेंगे। वोटों की बाण से जल्द ही बिहार की जनता तुम्हारा सत्यानाश कर देगी। कालिया नाग की तरह तुम भी जहर उगल रहे हो। बिहार की जनता जल्द ही तुमको नाथ देगी। अब समय निकट आ चुका है। याद रखो मैं तुमको आज चेतावनी दे रहा हूं और धिक्कार रहा हूं। 

Trending Videos


राघोपुर से भी तुम्हारा सत्यानाश हो जाएगा
नित्यानंद राय ने कहा कि अधर्मी तेजस्वी बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अपमान अब बिहार की जनता नहीं अब सहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 करोड़ से ज्यादा गरीबी मिटाई है। पीएम मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। और रात दिन देश और बिहार की समृद्धि के लिए परिश्रम कर रहे हैं। तेजस्वी तुम विकास के भागीरथ और उनकी स्वर्गीय माता को गाली दे रहे हो। बार-बार यह अनर्थ जो तुम कर रहे हो तो सुन लो बिहार लोकतंत्र की धरती है। नित्यानंद रानी दावा किया कि इस बार राघोपुर से भी तुम्हारा सत्यानाश हो जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar News: बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन तेजस्वी यादव का गुस्सा उफान पर, मंच की ऊंचाई को लेकर हुए नाराज

'बिहार की जनता पटखनी देगी'
नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 1990 के समय को याद करो पूछो अपने पिताजी से कि वह रामरथ रोकने चले थे। लेकिन, वह रोक नहीं पाए। ठीक उसी तरह से इस बार तुमको राघोपुर से पछाड़ेंगे। राघोपुर की धरती से तुमको रोकना प्रारंभ करेंगे। राजनीति की अखाड़े में बिहार की जनता पटखनी देगी। 

'अब राहुल और तेजस्वी का नाश निकट है'
नित्यानंद राय ने कहा कि कि अब सिर के ऊपर से पानी बह रहा है। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देता हूं कि इस तरह की करतूत अगर करते रहे तो जल्द ही सर्वनाश हो जाएगा। आप लोग पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर जो अपराध कर रहे हो वह गलत है। अंत में नित्यानंद राय ने फिर से कहा कि अब राहुल और तेजस्वी का नाश निकट है। बिहार की जनता अब कमर कस चुकी है जल्द ही तेजस्वी और राहुल गांधी का सर्वनाश हो जाएगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed