सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Elections: PM Narendra Modi's election rally in Kaimur, Bhabua, NDA, Grand Alliance

PM Modi Bihar Rally: पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस का गुब्बारा फट गया, जंगलराज वाले वापसी के लिए बेचैन हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 07 Nov 2025 03:48 PM IST
सार

Bihar Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर में चुनावी सभा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं एनडीए के सभी उम्मीदवारों के लिए आपका सभी का आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम मोदी ने फिर एक बार एनडीए सरकार के नारे भी लगाए। इसके बाद राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

विज्ञापन
Bihar Elections: PM Narendra Modi's election rally in Kaimur, Bhabua, NDA, Grand Alliance
पीएम नरेंद्र मोदी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम नरेंद्र मोदी ने कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। पहले चरण के मतदान के बाद राजद-कांग्रेस का गुब्बारा पूरी तरह फट गया है। उनके समर्थक भी फिर एक बार एनडीए सरकार का नारा लगा रहे हैं। राजद और कांग्रेस ने बिहार के लोगों को भ्रमित करने की काफी कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज से जब पूछा जाता है कि बड़े-बड़े वादे कैसे पूरे करेंगे? वह कहते हैं कि उनके पास प्लान हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता के कैसे-कैसे गाने चुनाव प्रचार के वायरल हो रहे हैं। राजद वालों का एक गाना है कि 'आएगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार'। अब सोचिए कि राजद वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और अपहरण-रंगदारी फिर से शुरू हो जाएग। राजद वाले आपको रोजगार नहीं देंगे, यह तो आपसे रंगदारी वसूलेंगे। 

Trending Videos


पीएम मोदी ने राजद के गानों के बारे में बताया
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि राजद वालों का एक और गाना है। वह गाना है- भैया के आबे दे सत्ता, कट्टा सटा के उठा लेब घरवा से'। उन्होंने कहा कि राजद वालों को जनता की सेवा नहीं करनी है। उन्हें केवल जनता को लूटना है। उन्हें घर से उठवा लेना है। राजद का एक और गाना चल रहा है। वह गाना है- 'मारब छिक्सर के छह गोली छाती में'। यही इनका तौर तरीका है। यही उनका प्लान है। यही जंगलराज की आहत है। बहनों और बेटियों को गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज को डराने का प्लान है। वह भय पैदा करना चाहते हैं। जंगलराज वाले कभी भी कोई निर्माण कर ही नहीं सकते हैं। वह तो बदहाली और बदनामी के प्रतीक है। डालमिया नगर में इनलोगों ने क्या किया? सबने देखा। अंग्रेजों के जमाने में डालमियानगर की नींव पड़ी थी। दशकों के प्रयास के बाद एक औद्योगिक नगर फलने-फूलने लगा। लेकिन, जंगलराज की सरकार आ गई। देखते ही देखते जंगलराज ने सबकुछ तबाह कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

PM Modi Bihar Rally: पीएम मोदी बोले- जनता अब जंगलराज नहीं चाहती है, यह पहले चरण के मतदान ने तय कर दिया

लालटेन, पंजे और लाल झंडे की तस्वीर भी नहीं दिखनी चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि देश-विदेश के लोग बिहार में निवेश के लिए तैयार हैं। लेकिन, उन्हें लालटेन, पंजे और लाल झंडे की तस्वीर भी नहीं दिखनी चाहिए। नहीं तो, वह लौट जाएंगे। इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की लड़ाई को सबके सामने ला दिया। इनके संबंधों की खाई गहरी होती जा रही है। कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर की राजनीति खत्म कर दिया। कांग्रेस ने बिहार के दिग्गज नेताओं को अपमानित किया। भाजपा ने सबको सम्मान दिया। हम तो गौरव से कहते हैं कि हमें लाल मुनि चौबे जैसे वरिष्ठों ने सिखाया है। भभुआ में चंद्रमौली मिश्रा हमारे प्रेरणा हैं। एनडीए सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया। पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed