{"_id":"685bd82b08d552e3fe052541","slug":"bihar-former-jdu-mla-renu-devi-kushwaha-and-jap-leader-raghvendra-kushwaha-joined-rjd-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: तेजस्वी की मौजूदगी में JDU की पूर्व विधायक ने थामा RJD का दामन; जाप नेता राघवेंद्र कुशवाहा भी हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: तेजस्वी की मौजूदगी में JDU की पूर्व विधायक ने थामा RJD का दामन; जाप नेता राघवेंद्र कुशवाहा भी हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 25 Jun 2025 04:36 PM IST
सार
Bihar: रेणु कुशवाहा तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं। वह दो बार बिहार की मंत्री भी रह चुकी हैं। 1999 में जेडीयू के टिकट पर रेणु ने आरजेडी के सीनियर नेता आरके राणा की पत्नी को हरा दिया था।
विज्ञापन
दोनों नेता हुए राजद में शामिल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जदयू की पूर्व विधायक व एक बार की सांसद रहीं रेनू देवी कुशवाहा और जन अधिकार पार्टी के नेता राघवेंद्र कुशवाहा आज राजद में शामिल हो गए। उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल किया गया।
Trending Videos
बता दें कि आज ही राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव की तरफ से बताया गया था कि पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा और राघवेंद्र कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ आरजेडी में शामिल होंगे। इस मौके पर आरजेडी के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Patna, Bihar | Former JDU MLA/MP Renu Devi Kushwaha, and JAP (Jan Adhikar Party) leader Raghvendra Kushwaha joined RJD in the presence of RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/YROHEfiOFh
— ANI (@ANI) June 25, 2025
पढ़ें: प्राध्यापक की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा, अर्थशास्त्र विभाग में पढ़ाई ठप; छात्रों ने दी ये चेतावनी
तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं रेणु
रेणु कुशवाहा तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं। वह दो बार बिहारकी मंत्री भी रह चुकी हैं। 1999 में जेडीयू के टिकट पर रेणु ने आरजेडी के सीनियर नेता आरके राणा की पत्नी को हरा दिया था।