सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Vikas Mitras will get 10 lakh insurance, corporate package, Minister Janak Ram

Bihar News: विकास मित्रों का 10 लाख बीमा कराएगी नीतीश सरकार, कॉरपोरेट पैकेज का मिलेगा लाभ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 16 Sep 2025 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार

मंत्री जनक राम ने बताया कि विकास मित्र सरकार की योजनाओं को इन वर्गों के टोलों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कॉरपोरेट पैकेज का लाभ मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक उत्साह से कार्य करेंगे।

Bihar News: Vikas Mitras will get 10 lakh insurance, corporate package, Minister Janak Ram
सीएम नीतीश कुमार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नीतीश सरकार ने महादलित टोलों में विकास का काम करने वाले विकास मित्रों को कॉरपोरेट पैकेज देने की घोषणा की है। सरकार अब उनका 10-10 लाख रुपये का बीमा करवाएगी। इसके लिए हादसे में गंभीर रुपये से घायल होने पर एक करोड़ का बीमा कराया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की अध्यक्षता में बिहार महादलित विकास मिशन, पटना द्वारा अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंको के प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से विकास मित्रों के लिए विशेष कॉरपोरेट पैकेज का विवरण प्रस्तुत किया। इस पैकेज में बीमा, स्वास्थ्य बीमा, सामूहिक जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, मृत्यु उपरांत बच्चों की शिक्षा हेतु सहायता तथा बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं। इस सुविधाओं का लाभ बिहार 9817 विकास मित्रों को मिलेगा।
loader
Trending Videos


मंत्री जनक राम ने इसे विकास मित्रों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया तथा इस पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम के दौरान आगामी कार्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस क्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव ने निर्देश दिया कि 27 सितंबर को प्रत्येक प्रखंड में विशेष शिविर लगाकर सभी विकास मित्रों के बैंक खातों को इस पैकेज के अंतर्गत आच्छादित किया जाए। समारोह के अंत में मिशन निदेशक ने सभी अतिथियों, बैंक प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय उप निदेशकों, जिला कल्याण पदाधिकारियों, विकास मित्रों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि यह पहल अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के सशक्तिकरण को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed