सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Mohan Yadav Exclusive: Rahul Gandhi will have to pay the price for insulting Chhathi Maiya Said mp cm

Mohan Yadav Exclusive: 'छठी मैया का राहुल गांधी ने जो अपमान किया उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी', बातचीत में बोले CM

Utkarsh Chaturvedi उत्कर्ष चतुर्वेदी
Updated Sat, 08 Nov 2025 10:29 PM IST
सार

Mohan Yadav Exclusive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ बिहार चुनाव, लाडली बहना योजना और मप्र के विकास को लेकर खास बातचीत हुई, पढ़ें पूरा इंटरव्यू।

विज्ञापन
Mohan Yadav Exclusive: Rahul Gandhi will have to pay the price for insulting Chhathi Maiya Said mp cm
मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सवाल: चुनाव नेतृत्व किसी और के हुआ और मुख्यमंत्री आप बने, विपक्ष ने आपके नाम का उदाहरण खूब दिया नीतीश जी पर अटैक करने के लिए। नीतीश जी के नेतृत्व पर लोगों से आप मिल रहे हैं, उस पर ढेर सारे सवाल हैं। रोजगार, पलायन, एनडीए और भाजपा के प्रचार का मूल मुद्दा क्या है?

Trending Videos


जवाब: अब तो चुनाव आखिरी चरण में है, प्रचार भी खूब हुआ और हमारा मुद्दा भी लोगों के बीच में आया। यह चुनाव लोकतंत्र की खूबसूरती का चुनाव है। जब एनडीए की सरकार दिल्ली में भी बनी है, एनडीए की सरकार बिहार में भी बन रही है। दो भाइयों की जोड़ी के समान है एनडीए, माननीय मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली और माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार।

विज्ञापन
विज्ञापन

सवाल: आपकी ऊर्जा में बार-बार देवघर से महाकाल और महाकाल से भगवान कृष्ण को जोड़ते नजर आए। पॉलिटिकल समीकरण समझने वाले यह बोलते हैं कि कृष्ण के जो वंशज हैं, उस बिरादरी को अपनी तरफ करने के लिए मोहन यादव जी को भाजपा बार-बार बिहार भेज रही है।


जवाब: मैं नहीं समझता हूं कि ऐसी कोई बात होगी, लेकिन लोगों के कृष्ण भगवान का नाम लेना आपत्ति क्यों होना चाहिए? अगर वो आपत्ति मान रहे हैं, इसका मतलब उनके दिल में खोट है। हम खुलकर के बोलते हैं ना, उसमें क्या परेशानी? राम और कृष्ण का देश है। यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है। आज हम अकेले अगर उज्जैन की बात करते हैं तो माननीय मोदी जी के बाद महाकाल के महालोक के बाद पूरा आर्थिक तंत्र बदला है। आज उज्जैन में 10 गुना से ज्यादा धार्मिक पर्टयक आ रह हैं। इसी से छोटे-छोटे लोगों को रोजी का जरिया निकला जो काफी महत्तवपूर्ण हैं। आप बनारस देखिए, आप अयोध्या देखिए। इसलिए स्वभाविक रूप से मैं ये बात रखता हूं। और जहां तक बात बिहार की है तो वहां तो माता सीता का जन्मस्थान है। सीतमाढ़ी सीता जी की धरती है, तो धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र हो सकता है ये। भगवान बुद्ध का, महावीर स्वामी का, वाल्मीकि जी महाराज का, ऐसे कई कारण से बिहार में रिलीजियस टूरिज्म की बहुत संभावना है।


 

सवाल: बिहार में विपक्षी महागठबंधन और उसमें भी तेजस्वी यादव ने एक वादा किया कि हर घर में सरकारी नौकरी होगी। आप मुख्यमंत्री हैं, क्या यह संभव है हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाए और ऐसे वादों पर युवा खूब बात करते हैं?

जवाब: देखिए, हर एक पार्टी का अपना कोई घोषणा पत्र बनता है, संकल्प पत्र बनता है, वह अपनी कमी करते हैं। अब आखिरी दौर के आखिरी दिन में चुनाव पे छोड़ दीजिए, जनता कितना भरोसा करेगी 14 को सब मालूम पड़ जाएगा। लेकिन मैं एक बात जानता हूं कि हमारी नेता, हमारी पार्टी, एनडीए गठबंधन जो कहता है वह करके दिखाता है। अगर कहा कि राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट फैसला देगी, दुनिया ने देखा कि ऐसा विषय जो आजादी के साथ ही कई सांप्रादियक दंगों की भेंट चढ़ चुका था, लेकिन चीटीं तक नहीं मरी और भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया। तीन तलाक का 40 साल पुराना सुप्रीम कोर्ट में निर्णय को जिस रीजन से बदला गया था मुस्लिम बहनों की जिंदगी तबाह करने की ठान ली तो उसको मोदी जी न दुरुस्त करने का काम किया। तो यहां मोदी जी की सरकार दिल्ली में और बिहार में नीतीश जी की सरकार है, आप खुद देखिए पहले चरण के चुनाव में एक गोली तक नहीं चली, यो वही बिहार है न जो पहले क्या-क्या माना जाता था। यही तो प्रमाण है सुशासन का। 

सवाल: आपके भाषणों में छठी मैया का जिक्र था, क्या था वो प्रसंग? मुस्कुराहट आपकी बता रही है, क्योंकि जब आपने बोला था तो तालियां भी बजी थी।

जवाब: देखिए, जो धर्म को नहीं जानते, सनातन संस्कृति को नहीं जानते और दुर्भाग्य से कहना पड़ेगा कांग्रेस के लोग लगातार हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। भगवान राम के जन्मस्थान पर, उनके जन्म होने पर प्रमाण मांगे, हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अपने बड़े-बड़े नेताओं को लगाया, भगवान के सारे मसलों को जब वो नहीं जानते तो उन्हें नहीं बोलना चाहिए। छठी मैया को लेकर के जिस प्रकार से बिहार का अपमान राहुल गांधी ने किया, उनके साथ वालों को भी कीमत चुकाना पड़ेगी।

सवाल: आप जब मध्य प्रदेश में थे... उसके बाद मैं साल 2024 आता है और मैं आपके साथ मौजूद था अमेठी में और तब आप अपने आप को बता रहे थे कि भाई मैं दामाद हूं। यही विपक्षी पकड़ लिए हैं, वह यह कहते हैं कि देखिए एक जगह के बेटे, एक जगह के दामाद हैं, बिहार में क्या काम?

जवाब: मैं अखिल भारतीय पार्टी का, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का एक कार्यकर्ता भी हूं और बिहार कोई पाकिस्तान में है क्या? शर्म आना चाहिए अगर कोई यह कहता है कि बिहार में क्या काम है। अरे, हम अपने राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं, तो यहां तो सबका स्वागत होना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि सब दल के नेत अपनी-अपनी बात करे। 

सवाल: आप मध्य प्रदेश मॉडल भी क्या लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं बिहार के लोगों को दिखाते हैं कि भाजपा या एनडीए जब शासन करता है तो क्या कुछ रखा जा सकता है, क्या बदलाव आता है?

जवाब: देखिए, यह बात सही है कि एक राज्य के मुखिया होने के नाते से हमारी सरकार जो अच्छे काम कर रही है, मौका मिलता है बात विस्तार से रखना रहती है तो वो बात भी रख देते हैं। जैसे उदाहरण के लिए हम अपने राज्य का दूध उत्पादन बढ़ा रहे हैं, जो 9 प्रतिशत है उसे 20 प्रतिशत तक लेकर जाएंगे। गोपालों के लिए भी हमारी योजना काम कर रही है। भगवान कृष्ण के धाम तीर्थ बनाने का काम हम कर रहे हैं। शिक्षा नीति पूरे देश में लागू करने का मौका आया तो सबसे पहले मध्य प्रदेश में लागू हमने की है।

सवाल: लाडली बहना और उस तरीके की जो योजनाएं आप चलाते हैं, तो खूब माताओं का बहनों का आशीर्वाद हम देखते हैं... लोग कह रहे हैं कि वही स्कीम बिहार में आप सिखा दिए हैं कि दे दो तो चुनाव जीता जा सकता है। वह ₹100 जो जीविका दीदियों को मिल रहा है उस तर्ज पे वो रिश्वत कहा जा रहा है।

जवाब: जिनको इसकी समझ नहीं है, वो इसकी कीमत चुकाएंगे। जिनके मन छोटे हैं वो इन सब योजनाओं का मजाक बनाते हैं लेकिन उनकी कीमत भी चुकाते हैं। आप खुद सोचिए अगर आप अपनी बहन के पास जाएंगे तो क्या खाली हाथ जाएंगे। रक्षाबंधन में अगर राखी बंधवाते हैं तो क्या आप बहनों को रिश्वत देते हैं, शर्म आनी चाहिए ऐसी बातें जो करते हैं। यह लाडली बहनाओं का नहीं, बहनों का अपमान है अगर उनको यह रिश्वत कहा जा रहा है। हमारी तो संस्कृति है, हम किसी बहन के पास जाते तो खाली हाथ जाते हैं क्या? यह नारी सशक्तिकरण की योजना है। डीबीटी के माध्यम से सीधी डायरेक्ट बेनिफिट देती है तो गलत क्या है?

सवाल: मध्य प्रदेश में जीआईएस (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) के जरिए आप इंडस्ट्रीज और वो जो डोर खोलने जा रहे हैं, एक आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की जो कवायद है। कैसा मध्य प्रदेश आप भविष्य के लिए बना रहे हैं?

जवाब: देखिए, हमने तय किया है कि हमारा बजट 5 साल में डबल करेंगे, लोगों की आय डबल करेंगे। आज की स्थिति में जब हमने सरकार बनाई थी तो 142000 प्रति व्यक्ति आय थी। आज ₹155000 हमने पहुंचाया है (प्रति व्यक्ति आय)। जब हम आए तो बजट तीन लाख 22 हजार करोड़ का था, आज हमने बीते साल 421 करोड़ का बजट हमने निकाला है। इस आधार पर ही हम अपना भविष्य का रोम (रोडमैप) लेके चल रहे हैं। हमारे राज्य की आमदनी और व्यक्तिगत आमदनी के साथ बढे़, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ें।

सवाल: क्या ढेर सारे उद्योगों वाला राज्य मध्य प्रदेश होगा भविष्य में जो आप जीआईएस के जरिए कोशिश कर रहे हैं?

जवाब: उद्योग संख्या पर मत जाइए। उद्योग सभी सेक्टर में चाहिए और किसी भी राज्य की बेहतरी के लिए, इकोनॉमी के लिए उसके अपने आर्थिक संसाधन से युक्त सारे वातावरण में... बेरोजगारों को रोजगार, युवाओं को काम, गरीबों को भी काम और उनकी रोजी रोटी चलेगी। किसानों को उनके फसल का बेहतर से बेहतर दाम मिलेगा।तो यो जो उद्योग की जो भूमिका है वो छिपी हुई नहीं है।

सवाल: यह सवाल पूछा जाता है भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई की भूमिका में क्यों नहीं आ जाती, उनके मुख्यमंत्री क्यों नहीं जाते?

जवाब: माननीय मोदी जी और अमित शाह जी और नड्डा जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी एनडीए के माध्यम से सरकार चलाती है। जब हमारा फुल फ्लेज बहुमत आया तब भी हमने अपने राज्य के या देश के अंदर भी बाकी मंत्रियों को जोड़ के चले। यह और वैसे भी यह विषय हाईकमान का है, लेकिन मैं जितना जानता हूं हमारी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed