{"_id":"65a0f108f41b7ec7b8029f7c","slug":"nalanda-drivers-block-nh-20-against-hit-and-run-law-passengers-facing-trouble-2024-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे ड्राइवर, एनएच 20 पर किया जाम; यात्रियों की बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे ड्राइवर, एनएच 20 पर किया जाम; यात्रियों की बढ़ी परेशानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 12 Jan 2024 01:28 PM IST
सार
Protest Against Hit And Run Law: आंदोलनकारी ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा लिखित रूप से कुछ भी प्राप्त नहीं होता है, तब तक वे लोग इसी तरह से स्टेयरिंग छोड़कर आंदोलन करते रहेंगे। यह कानून काले कानून से कम नहीं है।
विज्ञापन
गाड़ी चालकों ने एनएच 20 को किया जाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार ड्राइवर महासंघ के स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन के आह्वान पर शुक्रवार की सुबह नालंदा में दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय चौक के पास एनएच 20 पर हिट एंड रन कानून के खिलाफ चक्का जाम कर दिया। इससे छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। दूर-दराज से लेकर नौकरी पेशा करने जाने वाले लोगों के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई।
Trending Videos
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ड्राइवरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण यात्रियों के सामने भारी समस्या खड़ी हो गई। सबसे ज्यादा परेशान बीपीएससी के शिक्षक दिखे, जिन्हें अपने स्कूल में समय पर पहुंचना था। हालांकि आंदोलन कर रहे ड्राइवर छोटी गाड़ियों समेत ई-रिक्शा के परिचालन को भी रोक दे रहे थे। वहीं, पटना, गया, नवादा जाने के लिए भी गाड़ियां नहीं मिल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
'कोई ड्राइवर नहीं चाहता कि भूल वश भी उससे कोई दुर्घटना हो'
आंदोलन कर रहे ड्राइवरों ने कहा कि जब तक उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा लिखित रूप से कुछ भी प्राप्त नहीं होता है, तब तक वे लोग इसी तरह से स्टेयरिंग छोड़कर आंदोलन करते रहेंगे। कोई भी ड्राइवर यह नहीं चाहता है कि भूल वश भी उससे कोई दुर्घटना हो। इसके बावजूद इस तरह का कानून लाना किसी काले कानून से कम नहीं है।
दरअसल, बिहार ड्राइवर महासंघ के द्वारा यह आह्वान किया गया था कि 10 जनवरी की रात दो बजे से राज्य के सभी ड्राइवर स्टेयरिंग छोड़कर हिट एंड रन कानून के खिलाफ में उतर आएं। इसके बाद नालंदा में शुक्रवार को स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन का असर देखने को मिला। हालांकि दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल जैसे ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, वैसे ही प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी मौके से भाग खड़े हुए।