{"_id":"69107aa2af7f60a7ce0c3e45","slug":"nalanda-news-couple-dies-of-electrocution-while-working-on-field-in-nalanda-patna-news-c-1-1-noi1243-3608910-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: खेत पटवन कार्य में लगे पति-पत्नी की मौत, छह बच्चे हुए अनाथ; घटना के बाद गांव में मच गई चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: खेत पटवन कार्य में लगे पति-पत्नी की मौत, छह बच्चे हुए अनाथ; घटना के बाद गांव में मच गई चीख-पुकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sun, 09 Nov 2025 06:35 PM IST
सार
Patna News: अपने पति को छटपटाते देख बबीता देवी तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की जद में आ गईं। दोनों को तत्काल बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
रोते बिलखते परिजन
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा जिले में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में खेत की सिंचाई करते समय एक दंपत्ति बिजली के करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ गया। इस हादसे में 45 वर्षीय चिट्टू बिंद और उनकी 40 वर्षीय पत्नी बबीता देवी की मौत हो गई। दोनों के पीछे छह मासूम बच्चे,पांच बेटियां और एक बेटा अनाथ हो गया हैं।
पति को बचाने में पत्नी की भी हुई मौत
घटना पूरब पहियारा खंधा में घटित हुई, जब चिट्टू बिंद अपनी पत्नी के साथ बोरिंग से खेत में पटवन (सिंचाई) का काम कर रहे थे। स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि सिंचाई के दौरान अचानक पानी का लीकेज शुरू हो गया। जब चिट्टू बिंद पानी बंद करने गए तो वहां से गुजर रहे एक कटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गए और करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े।
अपने पति को छटपटाते देख बबीता देवी तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की जद में आ गईं। दोनों को तत्काल बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आसपास के किसानों ने की मदद की कोशिश
आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब दोनों को जमीन पर गिरा देखा तो सभी स्तब्ध रह गए। किसानों ने तुरंत बिजली की सप्लाई काट दी और शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को बुलाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और रहुई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष ललित विजय ने दल-बल के साथ मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: चुनावी प्रचार पर लगा विराम, अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगी वोटिंग
गांव में पसरा मातम
इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ परिवार के दो कमाऊ सदस्यों की मौत से छह बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। गांववासी प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
पति को बचाने में पत्नी की भी हुई मौत
घटना पूरब पहियारा खंधा में घटित हुई, जब चिट्टू बिंद अपनी पत्नी के साथ बोरिंग से खेत में पटवन (सिंचाई) का काम कर रहे थे। स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि सिंचाई के दौरान अचानक पानी का लीकेज शुरू हो गया। जब चिट्टू बिंद पानी बंद करने गए तो वहां से गुजर रहे एक कटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गए और करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने पति को छटपटाते देख बबीता देवी तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की जद में आ गईं। दोनों को तत्काल बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आसपास के किसानों ने की मदद की कोशिश
आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब दोनों को जमीन पर गिरा देखा तो सभी स्तब्ध रह गए। किसानों ने तुरंत बिजली की सप्लाई काट दी और शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को बुलाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और रहुई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष ललित विजय ने दल-बल के साथ मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: चुनावी प्रचार पर लगा विराम, अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगी वोटिंग
गांव में पसरा मातम
इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ परिवार के दो कमाऊ सदस्यों की मौत से छह बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। गांववासी प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।
रोते बिलखते परिजन