सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Pink Bus service will be started for women for first time in Bihar CM Nitish Kumar will flag it off

Pink Bus: बिहार में महिलाओं के लिए पहली बार पिंक बस सेवा की होगी शुरुआत, सीएम नीतीश कुमार करेंगे फ्लैग ऑफ

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 15 May 2025 07:55 PM IST
सार

Pink Bus Service: बिहार में महिलाओं के लिए पहली बार पिंक बस सेवा की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में पिंक बस एक ऐतिहासिक पहल की गई है। शुक्रवार को एक अणे मार्ग से नीतीश कुमार फ्लैग ऑफ करेंगे।

विज्ञापन
Pink Bus service will be started for women for first time in Bihar CM Nitish Kumar will flag it off
पिंक बस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

परिवहन विभाग द्वारा राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए पिंक बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस विशेष बस सेवा का फ्लैग ऑफ शुक्रवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में पिंक बस एक ऐतिहासिक पहल है। पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी।

Trending Videos


परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि पिंक बस सेवा न केवल महिलाओं को एक सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी, बल्कि यह सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में पिंक बस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: दरभंगा में राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा
परिवहन सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी ने बताया कि पिंक बस सेवा विशेष रूप से घरेलू, कामकाजी महिलाओं एवं छात्राओं के लिए है, जिससे उन्हें सफर के दौरान सुरक्षित यात्रा का अहसास हो। पिंक बस सेवा महिलाओं और छात्राओं के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होगी। पहले चरण में राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरू की जा रही है।

बीएसआरटीसी द्वारा पिंक बसों का किया जायेगा परिचालन
पिंक बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। प्रथम चरण में 20 पिंक सीएनजी मिनी बसें आ चुकी हैं। 20 बसों में से आठ बसों का परिचालन पटना, चार मुजफ्फरपुर,  2-2 भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बसों का परिचालन नगर बस सेवा के तहत किया जाएगा। दूसरे चरण में 80 पिंक बसों का परिचालन किए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: कटिहार में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- आजादी के महानायक जैसे हैं राहुल गांधी

महिला केंद्रित पहल
केवल महिला यात्रियों के लिए समर्पित पिंक बसों में महिला संवाहक (कंडक्टर) नियुक्त की गई है।
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सीट पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और इमरजेंसी अलार्म लगाए गए हैं।
हर बस में कुल 22 आरामदायक सीटें उपलब्ध हैं।
बसों में जीपीएस ट्रैकिंग, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा।
हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट।
सीएनजी से संचालित पर्यावरण अनुकूल

'बिहार सरकार की ‘पिंक टॉयलेट्स’ पहल में साझेदार बन कर हमें गर्व'
‘इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) में, हम मानते हैं कि हर नागरिक, खासकर महिलाओं, को जो गरिमा, सुरक्षा और समावेशन मिलता है, उसी में असली प्रगति छिपी होती है। बिहार सरकार की ‘पिंक टॉयलेट्स’ पहल के लिए 4.15 करोड़ रुपये का हमारा समर्थन, इसी दिशा में एक गर्वपूर्ण कदम है।‘ यह बात इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार दुबे ने गुरुवार को बिहार के विभिन्न शहरों में ‘पिंक टॉयलेट’ के लोकार्पण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कही।

मनोज कुमार दुबे ने कहा कि ‘पिंक टॉयलेट’ एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो शुरू में बिहार की पांच स्मार्ट सिटीज़ पटना, मुज़फ्फरपुर, नालंदा, भागलपुर और गया में पायलट की गई है। यह अपने आप में एक अनूठी सीएसआर इनिशिएटिव है, जो पूरी तरह से महिलाओं की स्वच्छता और गरिमा को समर्पित है। हम महिलाओं के लिए साफ़, सुरक्षित और सुव्यवस्थित सेनिटेशन सुविधाओं की स्थापना के साथ-साथ, हाईवेज़ के किनारे इनोवेटिव कंटेनराइज़्ड ‘वाश’ (WaSH-वॉटर, सेनिटेशन एंड हाइजीन) यूनिट्स लाकर समावेशी इंफ्रास्ट्रक्चर का एक नया मानदंड स्थापित कर रहे हैं।

मनोज कुमार दुबे ने कहा कि बिहार सरकार की इस परिवर्तनकारी पहल में साझेदार बनना इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए सम्मान की बात है और हम समुदायों को, खासकर महिलाओं को, सशक्त बनाने के लिए सतत और हाई-इम्पैक्ट हस्तक्षेपों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। यह तो बस शुरुआत है और हम ऐसी पहलों को बड़े स्तर पर लागू करने के लिए उत्साहित हैं, जो एक अधिक समतामूलक और समावेशी भारत का निर्माण करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed