Bihar News: मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे का खास इंतजाम, दो जोड़ी ट्रेनें कहां-कहां रुकेंगी?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ली जाने वाली इंटर परीक्षा और मैट्रिक परीक्षा फरवरी माह में होनी है। 2 फरवरी से इंटर परीक्षा की शुरुआत होगी। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं।
विस्तार
इंटरमीडिएट और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के रेलवे ने खास इंतजाम किया है। परीक्षार्थियों को दिक्कत नहीं हो इसलिए दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव कुछ चुनिंदा हॉल्ट पर करने का फैसला लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर मंडल के तहत चम्पापुर हाल्ट, सालिमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हाल्ट और बुद्धदेवचक यादवनगर हाल्ट पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया है। यह ठहराव 2 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक एक-एक मिनट के लिए रहेगा।
कौन सी ट्रेन का कहां कहां ठहराव
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 63221 मोकामा–पटना मेमू पैसेंजर चम्पापुर हाल्ट, सालिमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हाल्ट और बुद्धदेवचक यादवनगर हाल्ट पर निर्धारित समयानुसार रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 63222 पटना–मोकामा मेमू पैसेंजर इन्हीं हाल्टों पर वापसी दिशा में ठहराव करेगी।
इन ट्रेनों को भी रोका जाएगा
इसके अलावा गाड़ी संख्या 53203 झाझा–दानापुर फास्ट पैसेंजर और गाड़ी संख्या 53204 दानापुर–झाझा फास्ट पैसेंजर को भी इन हाल्टों पर अस्थायी रूप से रोका जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस व्यवस्था से परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यह निर्णय परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।
