सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Psycho killer killed two people on NH, dragged dead body on highway, Bihar police failed to stop this act

Bihar Police : जंजीर से बंधा साइको निकला तो NH पर दो बुजुर्गों को मार डाला, आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 17 Aug 2023 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News : घर वाले उसकी मानसिक हालत जानते थे, लेकिन अस्पताल नहीं ले गए। जंजीर में बांधकर रखा। वह जंजीर खोलकर सड़क पर निकला तो NH पर जा रहे दो बुजुर्गों को पीट-पीट कर मार डाला। मारने के बाद शव घसीटता गया। डर से किसी ने नहीं रोका।
 

Psycho killer killed two people on NH, dragged dead body on highway, Bihar police failed to stop this act
घटना की जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई बार किसी बड़ी वारदात के पहले संकेत सामने आता है। संकेत समझ लिया तो जिंदगी बच जाती है। बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां संकेत समझते हुए परिवार वालों ने एक मानसिक विक्षिप्त को घर में जंजीरों से बांधकर रखा। उसे अस्पताल ले जाया जाता तो शायद यह नहीं होता। जंजीरों से बंधे होने का गुस्सा उसने नेशनल हाइवे पर दो बुजुर्गों पर उतारा। दोनों की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या के बाद उसने शव को आधा किलोमीटर तक घसीटा। हद यह रही कि नृशंस हत्याकांड के बाद शव को घसीटते हुए देखने के बावजूद लोगों ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। बिहार पुलिस तो को खैर पता ही बाद में चला।

loader
Trending Videos


इस घटना में महिला बुजुर्ग भी 
यह घटना भागलपुर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब स्थित NH-80 की है जहां एक युवक ने 2 बुजुर्गों को पीट-पीट कर मार डाला। इस घटना में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस युवक ने ईंट, लोहे के रॉड और जंजीर पिटाई की है। हत्या के बाद आरोपी युवक ने शव को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटकर ले गया। यह घटना करीब आधे घंटे तक होता रहा। अब लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी मो. आजाद के रूप में की गई है। आरोपी आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सड़क पर सभी बने रहे मूकदर्शक 
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर यह घटना करीब आधे घंटे तक होता रहा लेकिन किसी ने न तो पीट रहे बुजुर्गों को बचाने की कोशिश की और ही आरोपी युवक को किसी ने पकड़ने की कोशिश की। इतना ही नहीं इस दौरान  NH-80 से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन किसी भी गाड़ी वाले ने उनकी मदद के लिए नहीं रुकी।

लोगों ने आरोपी युवक की जमकर कर दी पिटाई 
घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद आरोपी युवक दुबारा घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों से बात करने लगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को जंजीर से बांधकर रखते थे घरवाले
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना 15 अगस्त के सुबह पांच बजे की है। परिजनों ने बताया कि आरोपी आजाद विक्षिप्त है। घर वालों ने उसे कई दिनों से घर में ही जंजीर से बांधकर रखा था। लेकिन 12 अगस्त को वह किसी प्रकार जंजीर से खुल गया और घर से भाग गया। विगत दो दिनों से क्षेत्र में लोगों को परेशान कर रहा था।

क्या कहती है पुलिस 
घटना के संबंध में भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी का कहना है कि यह घटना 15 अगस्त की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आजाद को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी हुई है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed