{"_id":"693516562d7e5458870790de","slug":"araria-news-a-young-woman-has-accused-a-man-of-cheating-and-physical-exploitation-in-the-name-of-marriage-po-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: प्रेम जाल में फंसाकर युवती को भगाया, छह दिन तक पत्नी की तरह रखा; शादी से मुकरने पर 9 लोगों पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: प्रेम जाल में फंसाकर युवती को भगाया, छह दिन तक पत्नी की तरह रखा; शादी से मुकरने पर 9 लोगों पर केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अररिया
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:23 AM IST
सार
अररिया के कुर्साकांटा में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने, छह दिन तक पत्नी की तरह रखकर शोषण करने और बाद में शादी से मुकरने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर युवक आनंद मंडल सहित नौ लोगों पर धोखाधड़ी, अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
कुल 9 लोगों के खिलाफ कुर्साकांटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अररिया के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में प्रेम के नाम पर युवती को ठगने और शादी का झांसा देकर उसका शोषण करने का मामला सामने आया है। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड नंबर-1 निवासी आनंद कुमार उर्फ आनंद मंडल (पिता रामकृष्ण मंडल) पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष जुलाई में आनंद कुर्साकांटा के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ था। वहीं उसकी नजर गांव की एक युवती पर पड़ी और उसने मौका मिलते ही उससे बातचीत शुरू कर दी। बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और मोबाइल पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। तीस जुलाई 2025 को आनंद युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ कटिहार ले गया, जहां उसने युवती को छह दिनों तक अपने पास रखा और पति-पत्नी की तरह रहने लगा।
इस बीच युवती के लापता होने की जानकारी परिजनों तक पहुंची तो आनंद का परिवार ही कुर्साकांटा पहुंचा। उन्होंने युवती के पिता को भरोसा दिलाया कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे और तब तक युवती को आनंद के साथ रहने दिया जाए। परिजन इस आश्वासन पर मान गए।
लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी जब शादी की कोई पहल नहीं हुई, तो युवती के पिता रिश्तेदारों के साथ मटियारी पहुंचे और आनंद के परिवार से शादी की तारीख पूछी। इस पर लड़के पक्ष ने आक्रोश में आकर साफ कह दिया। यहां आनंद की शादी कभी नहीं होगी और लाठी-डंडे लेकर युवती के परिजनों से मारपीट करने पर आमादा हो गए।
थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई
घटना से आहत युवती ने आनंद कुमार समेत उसके परिवार के कुल 9 लोगों के खिलाफ कुर्साकांटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिकी में धोखाधड़ी, अपहरण, आपराधिक धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: गोपालगंज में बड़ा फर्जीवाड़ा! दो शिक्षकों के फर्जी प्रमाणपत्र का खुलासा, सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए युवतियों और उनके अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष जुलाई में आनंद कुर्साकांटा के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ था। वहीं उसकी नजर गांव की एक युवती पर पड़ी और उसने मौका मिलते ही उससे बातचीत शुरू कर दी। बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और मोबाइल पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। तीस जुलाई 2025 को आनंद युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ कटिहार ले गया, जहां उसने युवती को छह दिनों तक अपने पास रखा और पति-पत्नी की तरह रहने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच युवती के लापता होने की जानकारी परिजनों तक पहुंची तो आनंद का परिवार ही कुर्साकांटा पहुंचा। उन्होंने युवती के पिता को भरोसा दिलाया कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे और तब तक युवती को आनंद के साथ रहने दिया जाए। परिजन इस आश्वासन पर मान गए।
लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी जब शादी की कोई पहल नहीं हुई, तो युवती के पिता रिश्तेदारों के साथ मटियारी पहुंचे और आनंद के परिवार से शादी की तारीख पूछी। इस पर लड़के पक्ष ने आक्रोश में आकर साफ कह दिया। यहां आनंद की शादी कभी नहीं होगी और लाठी-डंडे लेकर युवती के परिजनों से मारपीट करने पर आमादा हो गए।
थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई
घटना से आहत युवती ने आनंद कुमार समेत उसके परिवार के कुल 9 लोगों के खिलाफ कुर्साकांटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिकी में धोखाधड़ी, अपहरण, आपराधिक धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: गोपालगंज में बड़ा फर्जीवाड़ा! दो शिक्षकों के फर्जी प्रमाणपत्र का खुलासा, सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए युवतियों और उनके अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है।