Bihar Crime: कटिहार में अपराधी पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे
Bihar: एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो पहले से ही चार आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
विस्तार
बिहार में अपराध पर नकेल कसने के लिए लागू किए गए सम्राट मॉडल का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। पुलिस अब केवल निगरानी तक सीमित नहीं है, बल्कि अपराधियों को खदेड़कर पकड़ने की सख्त रणनीति पर काम कर रही है। इसी का ताजा उदाहरण कटिहार जिले में सामने आया, जहां नगर थाना पुलिस की विशेष गश्ती के दौरान एक हथियारबंद अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
घटना नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक स्थित रेलवे पार्सल गोदाम के पास देर शाम हुई। गश्ती के दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। रोकने का इशारा करते ही युवक भागने लगा और घिरते देख अचानक देसी कट्टा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। गोली के छर्रे और बारूद के कण सब इंस्पेक्टर कौशल भारती के चेहरे पर लगे, जिससे वह हल्के जख्मी हो गए। इसके बावजूद एसआई कौशल भारती और पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हमलावर को दबोच लिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते कार्रवाई ने बड़ा हादसा टलने से बचा लिया।
पढ़ें; मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर भीषण सड़क हादसा, बरात से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत
एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो पहले से ही चार आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क, हथियार सप्लाई और हालिया गतिविधियों की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह उस इलाके में किस उद्देश्य से घूम रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कटिहार में अपराधियों को अब किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। सम्राट मॉडल के तहत कड़ी निगरानी, निरंतर गश्त और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।