Bihar News: इलाज के बहाने भागने की साजिश! सदर अस्पताल में कैदी का आतंक; तोड़फोड़-मारपीट से मचा हड़कंप
Bihar News: गार्ड्स का कहना है कि शंभू मंडल पहले से ही झगड़े की फिराक में था और मौका मिलते ही भागने की कोशिश में तांडव करने लगा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख अस्पताल प्रशासन ने तुरंत नगर थाना को सूचना दी।
विस्तार
कटिहार सदर अस्पताल में रविवार को एक कैदी ने अचानक तांडव मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार आरोपी शंभू मंडल, जो कटिहार जेल में बंद है, रविवार को तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।
अस्पताल पहुंचते ही कैदी ने कैदी वार्ड में बिस्तर, खिड़की व दरवाजे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। रोकने की कोशिश करने पर उसने वार्ड में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी। अचानक हुए इस बवाल से मरीज और उनके परिजनों में दहशत फैल गई और कई लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागने लगे।
पढे़ं; छपरा में तेज रफ्तार का कहर: पिकअप और ऑटो में भीषण टक्कर, दो की मौत; तीन गंभीर घायल
गार्ड्स का कहना है कि शंभू मंडल पहले से ही झगड़े की फिराक में था और मौका मिलते ही भागने की कोशिश में तांडव करने लगा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख अस्पताल प्रशासन ने तुरंत नगर थाना को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेल गार्ड्स के साथ मिलकर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आरोपी को काबू में किया।
इसके बाद कैदी को दोबारा जंजीरों से बांधकर कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। हंगामे में अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचने की भी जानकारी है। फिलहाल प्रशासन घटना की जांच में जुटा है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई वारदात न हो सके।