सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar News: Purnia Congress Seva Dal District President resigns, accuses party of betrayal

Bihar News: पूर्णिया कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर विश्वासघात का लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 23 Nov 2025 05:58 PM IST
सार

Bihar: डॉ. एस एम झा ने कहा कि मैंने कांग्रेस को रसातल से निकालकर सड़कों, कार्यालयों, थानों में आम अवाम का मजबूत आवाज बनाने में अपने आप को झोंक दिया थ। मैं प्रशासन से नहीं डरा, अकेले दो-दो IAS अधिकारियों से लड़ा, लेकिन बदले में मुझे क्या मिला, कुछ नहीं। 

विज्ञापन
Bihar News: Purnia Congress Seva Dal District President resigns, accuses party of betrayal
डॉ. एस एम झा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया की राजनीति में आज एक बड़ा भूचाल आ गया है। पूर्णिया कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष डॉ. एस एम झा ने कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्र में डॉ. झा ने पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व पर विश्वासघात, आंतरिक षड्यंत्र, दलाली तंत्र और सबसे गंभीर रूप से सनातन विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। डॉ. झा ने भारी मन से स्वीकार किया कि उन्होंने वर्षों तक पार्टी को रसातल से निकालकर बुलंदियों तक पहुँचाया, प्रशासनिक अत्याचार से अकेले लड़ाई लड़ी, लेकिन अंततः पार्टी के अंदर बैठे भस्मासुरों से हार गए।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को रसातल से निकालकर सड़कों, कार्यालयों, थानों में आम अवाम का मजबूत आवाज बनाने में अपने आप को झोंक दिया थ। मैं प्रशासन से नहीं डरा, अकेले दो-दो IAS अधिकारियों से लड़ा, लेकिन बदले में मुझे क्या मिला, आंतरिक षड्यंत्र, विश्वासघात और लगातार अपमान। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपना सम्मान, परिवार की खुशियाँ और पेशेवर जीवन को दांव पर लगाया, लेकिन पार्टी में चापलूसों और दलालों की चलती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


डॉ. झा के इस्तीफे ने पूर्णिया कांग्रेस के भीतर की गंदगी को खोलकर रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्णिया प्रक्षेत्र के चौदहों प्रखंड अध्यक्षों ने उनके नाम पर सर्वसम्मति से वोट किया, लेकिन पटना-दरबार की दलाल लॉबी ने उनकी उम्मीदवारी को दो बार कुचला, ताकि दलाली का बाजार बंद न हो जाए। सबसे बड़ा आरोप तब लगा जब उन्होंने कहा कि संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता को टिकट न देकर, वह टिकट उस व्यक्ति को दिया गया जो सिर्फ 20 दिन पहले दूसरे दल से कांग्रेस में आया था। इस्तीफ़े का अंतिम और सबसे निर्णायक कारण धर्म बना। डॉ. झा ने कहा कि उनका धैर्य तब जवाब दे गया जब जिला कांग्रेस में जबरदस्ती घुसे एक व्यक्ति ने सार्वजनिक मंचों से हमारे सनातन धर्म और हमारे आराध्य भगवानों को गालियां देना शुरू कर दिया। 

पढे़ं: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हत्या, मायके के खेत में मिला शव; पुलिस जांच में जुटी    

डॉ. एस एम झा ने कहा कि आज मुझे ना सिर्फ अफसोस हो रहा है बल्कि मैं खुद में ग्लानि भी महसूस कर रहा हूं। इसलिए आज अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए, अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए, अपने आराध्य ईश्वर के सम्मान के लिए, अपना सिर ऊंचा रखते हुए मैं यह निर्णय ले रहा हूँ। उन्होंने घोषणा की कि वह अब किसी पद, कुर्सी या दलाल-तंत्र के फंदे में नहीं बंधेंगे, बल्कि जनता के बीच नई राह, नई लड़ाई और नई ऊर्जा के साथ उतरेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed