Bihar News: देर रात भीषण अगलगी में 20 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई राख, होटल में सो रहे बुजुर्ग की हुई मौत
Bihar Fire News: स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि भोजनालय, मोटर पार्ट्स, सैलून समेत कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है।
विस्तार
अररिया जिले के सिमराहा बाजार में देर रात भीषण अगलगी की घटना हुई। आग की चपेट में आकर करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं पास स्थित एक होटल में सो रहे बुजुर्ग श्याम बिहारी साह की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सिमराहा थाना के समीप की बताई जा रही है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि भोजनालय, मोटर पार्ट्स, सैलून समेत कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पढे़ं: पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान का शव, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
घटना के दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे आग की तेज लपटों में पूरी बाजार धधकती रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमराहा बाजार के लिए अलग से अग्निशमन वाहन या फायर स्टेशन की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि ऐसे हादसों पर तुरंत काबू पाया जा सके। कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ितों को तुरंत मुआवजा देने और अगलगी की जांच कराने की मांग की है।