{"_id":"6902d70e1375cb1fec068399","slug":"bihar-election-2025-satta-ka-sangram-kishanganj-youth-expressed-their-political-views-and-problems-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram Live: चुनावी रथ किशनगंज पहुंचा ,चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताया किसके पक्ष में है हवा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram Live: चुनावी रथ किशनगंज पहुंचा ,चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताया किसके पक्ष में है हवा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:56 AM IST
सार
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव नजदीक आते ही माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया है। इसी के तहत, अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ किशनगंज पहुंचा।
विज्ञापन
सत्ता का संग्राम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज की फिजा इन दिनों कुछ अलग है, यहां हवा के साथ राजनीति की गूंज भी घुल चुकी है। खेतों की हर लहराती बालियां अब सिर्फ अन्न नहीं, उम्मीदों की कहानियां भी सुनाती हैं। चौपालों से लेकर चाय की दुकानों तक, हर चर्चा का सिरा चुनाव तक जा पहुंचता है। जब अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ किशनगंज की मिट्टी पर उतरा तो लगा मानो पूरा इलाका लोकतंत्र के रंगों से सराबोर हो उठा हो, कहीं बहस की गूंज, कहीं उम्मीदों की आहट, और हर चेहरे पर वही सवाल लिखा है,“इस बार किसे मिलेगी सत्ता की चाबी?”
स्थानीय निवासी इमाम अली ने कहा, “कांग्रेस की असली लड़ाई बीजेपी से है। यहां के लोग कांग्रेस को बहुत प्यार करते हैं। हम लोग आरजेडी को भी समर्थन देंगे। बीजेपी से डटकर मुकाबला करने वाला अगर कोई है, तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं।”
ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा, “उनका काम सिर्फ वोट काटना और लोगों को बांटना है। उनके आने से यहां कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।” वहीं, उज्जवल पाल ने कहा, “इस बार यहां से बीजेपी ही जीतेगी। हम हमेशा से बीजेपी को वोट देते आए हैं और इस बार भी देंगे। इस बार का माहौल बिल्कुल अलग है।” अंकित ने कहा, “इस बार यहां के युवा विकास को देखकर वोट देंगे। जो पार्टी युवाओं की बात करेगी, वोट उसी को मिलेगा। किशनगंज के मेन टाउन में आज तक सड़क नहीं बनी है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।”
निरंजन ने कहा, “बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार लौटेगी। शहरों और गांवों में अब बिजली और सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। 15 साल पहले यहां ऐसी सुविधाएं नहीं थीं।” उन्होंने आगे कहा, “यहां पर धर्म के नाम पर राजनीति ज़्यादा होती है, इसलिए कांग्रेस की पकड़ मज़बूत है। हालांकि बीजेपी में अंदरूनी मतभेद भी दिखाई दे रहे हैं।”
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी इमाम अली ने कहा, “कांग्रेस की असली लड़ाई बीजेपी से है। यहां के लोग कांग्रेस को बहुत प्यार करते हैं। हम लोग आरजेडी को भी समर्थन देंगे। बीजेपी से डटकर मुकाबला करने वाला अगर कोई है, तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं।”
ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा, “उनका काम सिर्फ वोट काटना और लोगों को बांटना है। उनके आने से यहां कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।” वहीं, उज्जवल पाल ने कहा, “इस बार यहां से बीजेपी ही जीतेगी। हम हमेशा से बीजेपी को वोट देते आए हैं और इस बार भी देंगे। इस बार का माहौल बिल्कुल अलग है।” अंकित ने कहा, “इस बार यहां के युवा विकास को देखकर वोट देंगे। जो पार्टी युवाओं की बात करेगी, वोट उसी को मिलेगा। किशनगंज के मेन टाउन में आज तक सड़क नहीं बनी है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।”
निरंजन ने कहा, “बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार लौटेगी। शहरों और गांवों में अब बिजली और सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। 15 साल पहले यहां ऐसी सुविधाएं नहीं थीं।” उन्होंने आगे कहा, “यहां पर धर्म के नाम पर राजनीति ज़्यादा होती है, इसलिए कांग्रेस की पकड़ मज़बूत है। हालांकि बीजेपी में अंदरूनी मतभेद भी दिखाई दे रहे हैं।”
अरविंद गुप्ता ने कहा, “यहां अब बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है। इससे कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ लोग बीजेपी का नाम लेकर दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं।”