Bihar Election: 'बिहार के सबसे बड़े दगाबाज हैं वो', सीएम नीतीश कुमार पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कसा तंज
Bihar Election: इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने मशहूर शेरों के जरिये भी भीड़ को खूब उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमने जो चाहा था उजालों से मोहब्बत करना, मगर यहां तो लोग अपने साए से भी डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत फैलाने की राजनीति की जा रही है।
विस्तार
कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुधवार को कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के फलका प्रखंड स्थित फुटानी हाट में कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में इमरान प्रतापगढ़ी अपने शायराना अंदाज में पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के सबसे बड़े दगाबाज हैं, जो न जाने कब किस पाले में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता इनके छलावे में आने वाली नहीं है। इस बार जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन की सरकार बनाकर जवाब देगी।
सभा के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने मशहूर शेरों के जरिये भी भीड़ को खूब उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमने जो चाहा था उजालों से मोहब्बत करना, मगर यहां तो लोग अपने साए से भी डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत फैलाने की राजनीति की जा रही है, जिससे समाज कमजोर होता जा रहा है। प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसान परेशान हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
पढे़ं; 'यह क्रांतिकारियों की धरती, जमाना लालटेन का नहीं हेलीकॉप्टर का', बोचहा में रेखा गुप्ता बोलीं
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की आवाज रही है और हर तबके के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार नफरत नहीं, मोहब्बत और विकास की राजनीति को चुनें। सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मंच पर स्थानीय नेताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम ने भी जनता से महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की।