Bihar: पूर्णिया में ‘ज्योति मौर्य पार्ट-2’? पति ने लगाया बेवफाई और जानलेवा हमले का आरोप, क्या है मामला; जानें
Bihar: पति का आरोप है कि साल 2024 में तिजू कुमारी बीपीएससी परीक्षा पास कर पूर्णिया के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका बनीं। नौकरी लगते ही उनका व्यवहार बदल गया। वह पूर्णिया में किराए के मकान में अलग रहने लगीं और पति से आए दिन झगड़ा करती थीं।

विस्तार
उत्तर प्रदेश के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण जैसा ही एक मामला अब बिहार के पूर्णिया से सामने आया है। बांका जिले के रहने वाले उमाशंकर सिंह ने अपनी पत्नी तिजू कुमारी पर बेवफाई और जानलेवा हमला करवाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

उमाशंकर का कहना है कि उन्होंने शादी के बाद पाई-पाई जोड़कर और कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। उनकी शादी साल 2006 में हुई थी और दो बच्चे भी हैं। पत्नी पढ़ाई में तेज थी और सरकारी नौकरी का सपना देखती थी। उसके सपने पूरे करने के लिए उमाशंकर ने मजदूरी और खेती कर परिवार चलाने के साथ ही पढ़ाई का खर्च उठाया। इस दौरान उन पर करीब 5 लाख रुपये का कर्ज हो गया।
पढ़ें: भीड़ ने चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप; जानें
नौकरी मिलते ही बदल गया व्यवहार?
पति का आरोप है कि साल 2024 में तिजू कुमारी बीपीएससी परीक्षा पास कर पूर्णिया के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका बनीं। नौकरी लगते ही उनका व्यवहार बदल गया। वह पूर्णिया में किराए के मकान में अलग रहने लगीं और पति से आए दिन झगड़ा करती थीं। उमाशंकर का आरोप है कि हाल ही में जब वह पूर्णिया उनसे मिलने आए, तो पत्नी ने कुछ लोगों को बुलाकर उन पर लोहे की रॉड से हमला करवाया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस में शिकायत
पीड़ित ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी का किसी और से संबंध है और इसी वजह से वह उन्हें रास्ते से हटाना चाहती है। इलाज के बाद उमाशंकर ने पूर्णिया के के-हाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।