{"_id":"69390ad278271b5c0b07f7e1","slug":"bihar-news-several-houses-and-cattle-burned-to-ashes-in-a-massive-fire-in-kishanganj-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"किशनगंज में भीषण आगलगी: कई घर और मवेशी जलकर खाक; बहादुरगंज के पठानटोली में लाखों की संपत्ति का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किशनगंज में भीषण आगलगी: कई घर और मवेशी जलकर खाक; बहादुरगंज के पठानटोली में लाखों की संपत्ति का नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:23 AM IST
सार
Bihar Fire News: किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित पठानटोली महादेवदीघी में देर रात भीषण आग से कई घर, जलावन घर, दो मवेशी, कपड़े और अनाज जलकर राख हो गए। फिरोज और उनके भाइयों की संपत्ति को लाखों का नुकसान हुआ।
विज्ञापन
भीषण अगलगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पठानटोली महादेवदीघी में बीते देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में कई आवासीय घर, जलावन घर, दो मवेशी, कपड़े और अनाज जलकर खाक हो गए। एक घर से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
Trending Videos
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शोर गुल सुनकर आसपास के गांवों से भी लोग आग बुझाने में जुट गए। इस आगलगी में पठानटोली महादेवदीघी निवासी फिरोज और उनके दो भाइयों के घर प्रभावित हुए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वही घटना की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: समस्तीपुर डबल मर्डर का खुलासा, पिता-पुत्र व शूटर समेत चार गिरफ्तार; पिस्टल और बाइकें भी बरामद
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
मौके पर कोचाधामन उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दिया और गाड़ी उपलब्ध कराई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित परिवारों ने किया मुहावजे की मांग
इधर पीड़ित तीनों परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। बुधवार सुबह को मामले की जानकारी अंचल कार्यालय में भी दी गई, और राजस्व विभाग के कर्मी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण भी आज किया जाएगा।