{"_id":"69381f97b517d0a91f0e0ac7","slug":"bihar-news-female-constable-committed-suicide-case-kishanganj-bihar-police-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Police : तीन महीना पहले हुआ था पदस्थापन, आज महिला सिपाही की फंदे से लटकी मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Police : तीन महीना पहले हुआ था पदस्थापन, आज महिला सिपाही की फंदे से लटकी मिली लाश
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:40 PM IST
सार
Bihar : उस समय वह ड्यूटी पर थी, तभी फोन पर किसी बात को लेकर पति से झगड़ा होने लगा। विवाद होने के बाद वह अपने आवास पर चली गई। लेकिन कुछ ही देर में हड़कंप मच गया। उसके कमरे में उसकी लाश मिली।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज में एक महिला कॉन्स्टेबल का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है। उसका शव दुपट्टे से फंदा बना हुआ था जो पंखे से झूल रहा था। घटना किशनगंज शहर के डुमरिया भट्ट इलाके की है। कॉन्स्टेबल की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है। प्रियंका 2018 बैच की कॉन्स्टेबल थी जो किशनगंज में रिजर्व होमगार्ड में पदस्थापित थी।घटना के संबंध में एसपी का कहना है कि प्रियंका का पदस्थापन तीन महीने पहले ही किशनगंज में हुआ था। आज सुबह वह ड्यूटी पर आई थी। ड्यूटी से लौटने के बाद यह घटना हुई है। घटना के पीछे क्या कारण इसकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : उपेंद्र कुशवाहा ने RTI से मिली अधूरी जानकारी पर ट्रोलर्स को दिया जवाब; पेंशन को लेकर कही यह बात
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका कुमारी शादीशुदा थी। वह किराए के घर में अकेले ही रहती थी। उसका दोपहर में उसके पति से झगड़ा हुआ था। पति ने प्रियंका की सहेली को कॉल कर कहा था कि हमारा झगड़ा हुआ है। झगड़ा के दौरान प्रियंका कह रही थी कि मैं जाऊंगी तभी तुम लोगों को चैन मिलेगा। इसलिए जरा जाकर देखो कि गुस्से में वह कहीं कुछ कर ना ले। मैं कॉल कर रहा हूं तो वह कॉल भी रिसीव नहीं कर रही है। इसके बाद उसकी सहेली प्रियंका के घर पहुंची। वहां उसने पहले दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तब उसने इस बात की जानकारी उसने मकान मालिक को दी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Cabinet: नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया
जानकारी मिलने पर मकान मालिक भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी प्रियंका को आवाज लगाई लेकिन इसके बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। तब मकान मालिक ने खिड़की से झांका तो अंदर का नजारा देखकर वह सन्न रह गए । अंदर प्रियंका की लाश फंदे से झूल रही थी। तब उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर दरवाजा तोड़कर शव को घर से बाहर निकाला। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है।