सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Police Transfer: Purnia SP made a big administrative reshuffle, 10 police stations and 3 TO

Bihar Police Transfer: पूर्णिया एसपी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 थानों और 3 टीओपी में बदले गए थानाध्यक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 27 Aug 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मोहनपुर थाना का चार्ज मनीष कुमार को दिया गया है, जो सदर थाना में उप-निरीक्षक थे। श्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष अब अमर कुमार होंगे, जो पुलिस केंद्र में कार्यरत थे। रघुवंशनगर थाना का प्रभार शिशुपाल को मिला है, जो मरंगा बियाडा ओपी के प्रभारी थे।

Bihar Police Transfer: Purnia SP made a big administrative reshuffle, 10 police stations and 3 TO
बिहार पुलिस - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्णिया जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के आदेश पर जिले के 10 थानों और 3 टीओपी (पुलिस चौकी) में नए थानाध्यक्ष और प्रभारी तैनात किए गए हैं। इस तबादले में 5 पुलिस निरीक्षक सहित कुल 18 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इस फेरबदल के पीछे उद्देश्य चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करना और प्रशासनिक कार्यशैली को तेज़ी से लागू करना बताया गया है।

loader
Trending Videos

भवानीपुर थाना का प्रभार अब अजय कुमार अजनबी को दिया गया है, जो रूपौली थाना में कांड समीक्षा का काम देख रहे थे। महिला थाना की कमान शाबाना आजमी को मिली है, जो अब तक फणीश्वर नाथ टीओपी की प्रभारी थीं। के. नगर थाना का नया नेतृत्व मुन्ना कुमार पटेल करेंगे, जो पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे। चंपानगर थाना की जिम्मेदारी अनुपम राज को सौंपी गई है, जो पहले कटिहार मोड़ टीओपी के प्रभारी थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


मोहनपुर थाना का चार्ज मनीष कुमार को दिया गया है, जो सदर थाना में उप-निरीक्षक थे। श्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष अब अमर कुमार होंगे, जो पुलिस केंद्र में कार्यरत थे। रघुवंशनगर थाना का प्रभार शिशुपाल को मिला है, जो मरंगा बियाडा ओपी के प्रभारी थे। वहीं अनगढ़ थाना की कमान विकास कुमार को दी गई है, जो अमौर में अपर थानाध्यक्ष के पद पर थे। बलिया थाना का नया नेतृत्व राम लाल भारती करेंगे, जो पहले पूर्णिया सिटी चौक टीओपी के प्रभारी थे।

पढ़ें: पूर्णिया में होटल संचालक की गुंडागर्दी, टोटो चालक को सरेआम पीटा, विरोध में सड़क जाम

मुख्य थानों के साथ-साथ टीओपी और ओपी में भी फेरबदल किया गया है। फणीश्वर नाथ टीओपी की जिम्मेदारी अब राजनंदनी सिन्हा को दी गई है। कटिहार मोड़ टीओपी का प्रभार पंकज प्रताप को सौंपा गया है। रूपेश्वरी ओपी की कमान अनुष्का रानी संभालेंगी।

इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में पांच पुलिस निरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। अमजद अली को अमौर का अंचल पुलिस निरीक्षक नियुक्त किया गया है। गुलाम सरवर को केहाट थाना और हरिशंकर मिश्रा को रूपौली थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं सत्य नारायण राय को डीसीबी शाखा की जिम्मेदारी के साथ-साथ सड़क कोषांग, एनएएफआईएस और एएचटीयू सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार विश्वास को पुलिस कार्यालय, पूर्णिया में विदेशी शाखा, चुनाव कोषांग, विधि-व्यवस्था शाखा और सैनिक हेल्प डेस्क का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed