{"_id":"684ac708778d922893074d4c","slug":"bihar-protest-against-unemployment-in-kishanganj-dozens-of-leaders-including-congress-mla-detained-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: किशनगंज में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत दर्जनों नेता हिरासत में लिए गए; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: किशनगंज में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत दर्जनों नेता हिरासत में लिए गए; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 12 Jun 2025 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: पुलिस कार्रवाई के बाद विधायक इजहारुल हुसैन ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने यह आंदोलन बेरोजगारी के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान पर किया है।

कांग्रेस का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज शहर में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन सहित दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
प्रदर्शन किशनगंज शहर के जुलजुली इलाके में किया जा रहा था, जहां विधायक इजहारुल हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे थे। हालांकि प्रशासन से अनुमति न लेने का हवाला देते हुए टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 15 से 20 नेताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
पुलिस कार्रवाई के बाद विधायक इजहारुल हुसैन ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने यह आंदोलन बेरोजगारी के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान पर किया है। आज पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता इसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। किशनगंज में हमने रोजगार कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना देने की कोशिश की, लेकिन यह सरकार पुलिस के बल पर तानाशाही थोप रही है।
पढ़ें: 'हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे', चिराग के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले
कांग्रेस के किशनगंज जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दमनकारी सरकार हमेशा विरोध की आवाज को दबाने का काम करती है। लेकिन हम जेल और लाठी से डरने वाले नहीं हैं। सरकार के पास इतनी जेलें नहीं होंगी जितनी आवाजें हम उठाएंगे। आज हमने सड़क पर शुरुआत की है, आगे यह आंदोलन सदन तक पहुंचेगा।"
इस पूरे मामले पर टाउन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पीआर बॉन्ड भरवाने के बाद रिहा कर दिया गया है।"

Trending Videos
प्रदर्शन किशनगंज शहर के जुलजुली इलाके में किया जा रहा था, जहां विधायक इजहारुल हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे थे। हालांकि प्रशासन से अनुमति न लेने का हवाला देते हुए टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 15 से 20 नेताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कार्रवाई के बाद विधायक इजहारुल हुसैन ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने यह आंदोलन बेरोजगारी के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान पर किया है। आज पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता इसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। किशनगंज में हमने रोजगार कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना देने की कोशिश की, लेकिन यह सरकार पुलिस के बल पर तानाशाही थोप रही है।
पढ़ें: 'हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे', चिराग के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले
कांग्रेस के किशनगंज जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दमनकारी सरकार हमेशा विरोध की आवाज को दबाने का काम करती है। लेकिन हम जेल और लाठी से डरने वाले नहीं हैं। सरकार के पास इतनी जेलें नहीं होंगी जितनी आवाजें हम उठाएंगे। आज हमने सड़क पर शुरुआत की है, आगे यह आंदोलन सदन तक पहुंचेगा।"
इस पूरे मामले पर टाउन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पीआर बॉन्ड भरवाने के बाद रिहा कर दिया गया है।"