पूर्णिया में शराब तस्करों का तांडव: छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के सिपाही पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
Bihar: पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र के झील टोला में शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग टीम पर हमला किया। चाकूबाजी में सिपाही शुभम कुमार गंभीर घायल हुए। घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
विस्तार
पूर्णिया में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में एक सिपाही को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल सिपाही के सीने और हाथ पर चाकू के गहरे जख्म हैं। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भर्ती कराया गया है।जहां स्थिति काफी गम्भीर बनी है। उत्पाद विभाग टीम घटनास्थल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार को करीब 7:30 बजे केनगर थाना क्षेत्र के झील टोला में हुई हैं। घायल सिपाही की पहचान सिपाही शुभम कुमार (26 वर्ष), जो मूल रूप से शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
घटना को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झील टोला इलाके में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण किया जा रहा है। सूचना की सत्यता की जांच और कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम गठित की गई। जैसे ही टीम झील टोला के चिह्नित स्थान पर पहुंची और एक घर की घेराबंदी कर तलाशी लेनी शुरू की, वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
पढे़ं; संचिका समय पर पेश नहीं होने पर उपसचिव और दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, जानें
जब एक घर में तलाशी के उद्देश्य से प्रवेश करने लगे, तो वहां मौजूद युवकों से उन्होंने घर के कमरों को दिखाने को कहा। इसी दौरान एक युवक ने अचानक अपनी कमर से चाकू निकाला और शुभम के सीने और हाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सिपाही लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। हमले के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सिपाही को खून से लथपथ देख अन्य सहयोगियों ने तुरंत उसे संभाला और आनन-फानन में पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया।
वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने साहस का परिचय देते हुए मौके से हमलावर युवक, जिसकी पहचान कुंदन कुमार उरांव के रूप में हुई है, उसे धर दबोचा। घटना की सूचना मिलते ही सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज कुमार राजन सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।